न्यूज़क्लिक के इस वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार परंजोय गुहा ठाकुरता डॉ कफ़ील ख़ान की नई किताब ‘The Gorakhpur Hospital Tragedy, A Doctor's Memoir of a Deadly Medical Crisis’ पर उनसे बात कर रहे हैं। कफ़ील ने अपनी किताब में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता और नज़रअंदाज़ी का खुलासा किया है। इस बातचीत में डॉ कफ़ील उनकी तरफ़ मीडिया के रवैये पर भी बात कर रहे हैं।