आज के डेली राउंड अप में शुरुआत करेंगे दलित श्रमिक कार्यकर्ता नोदीप कौर की ज़मानत से, साथ ही नज़र डालेंगे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस पर, जहाँ आज 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने जा रहे चुनावों का एलान किया गया। अंत में देखेंगे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगो के बाद क्या है वहां के लोगों का हाल?