एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक 14 वर्षीय ज्योतिषि अभिज्ञ आनंद ने आज से डेढ़ साल पहले ही कोरोना महामारी की भविष्यवाणी कर दी थी।



महज़ फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही नहीं बल्कि मीडिया में भी ये खबर चलने लगी।पंजाब केसरी,ज़ी न्यूज़ हिंदुस्तान, उद्यवाणी, नवोद्य टाइम्स, साक्षी समाचार की वेबसाइट पर जाकर आप ये ख़बर पढ़ सकते हैं।

इन सब दावों का संदर्भ अभिज्ञ आनंद द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो है। इस वीडियो को अकेले यूट्यूब पर 57 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 20 मिनट और 52 सेकेंड का ये वीडियो 22 अगस्त 2019 को Conscience नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। इस वीडियो को आप इस लिंक पर देख सकते हैं।

पहली बात तो ये कि वीडियो डेढ़ साल पहले नहीं, बल्कि मात्र 7 महीने पहले अपलोड किया गया है और दूसरा तथ्य ये कि इसमें कोरोना के संबंध में कोई भविष्यवाणी नहीं है। हमने इस वीडियो को बड़े ध्यान से पूरा देखा और सुना। वीडियो में कहीं भी कोरोना महामारी का कोई संदर्भ नहीं मिला। वीडियो में मुख्यतः भविष्यवाणी में जो दावे किये गये हैं वो इस प्रकार हैं-
- ·4 नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 के बीच पूरे विश्व पर ख़तरा है। जनवरी में धरती कालसर्प योग से प्रभावित होगी और इस समय भारत-पाकिस्तान और अमेरिका-ईरान के बीच जंग की 99 प्रतिशत संभावना है।
- ·31 मार्च को दुनिया को हिला देने वाली घटनाएं होंगी।
- ·कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
- ·सोने और चांदी के भाव आसमान छुएंगे।
गौरतलब है कि कहीं भी कोरोना या महामारी का जिक्र नहीं किया गया है बल्कि युद्ध, बाज़ार और शेयर मार्केट से संबंधित भविष्यवाणियां की गई हैं, जो आमतौर पर हर ज्योतिषि करता रहता है। इस वीडियो को संदर्भ से काटकर कोरोना के साथ जबरन नत्थी किया जा रहा है।
इसके अलावा भारत-पाकिस्तान और अमेरिका-ईरान के बीच युद्ध की अटकल पहले ही झूठी और बेतुकी साबित हो चुकी है। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की बजाय कमी आई है। इस यूट्यूब चैनल पर सोने-चांदी के भाव और शेयर मार्केट से संबंधित अनेकों वीडियो देखे जा सकते हैं।
लेकिन जैसे ही ये कोरोना की भविष्यवाणी वाला वीडियो वायरल हुआ तो अभिज्ञ आनंद ने उसके बाद कोरोना पर भी वीडियो बनाए और अपलोड किये। आप ये वीडियो देख सकते हैं जिसमें अभिज्ञ आनंद भविष्यवाणी कर रहा है कि कोरोना कब खत्म होगा।
13 मिनट और 8 सेकेंड का ये वीडियो 8 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया है।

अभिज्ञ आनंद इस महामारी का कारण ग्रह-नक्षत्रों की दिशा और नास्तिकता को बताते हैं। उनका मानना है कि राहु-केतु, शनि-मंगल की स्थिति और अधार्मिकता इस महामारी का कारण हैं। जिसकी पुष्टि कोई नहीं करता। न तो विश्व स्वास्थ्य संगठन और न ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार। उसके बाद अभिज्ञ आनंद ने इसके उपचार पर भी वीडियो बनाया है। इस 9 मिनट और 4 सेकेंड के वीडियो को आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

इस वीडियो में अभिज्ञ कोरोना का उपचार बता रहे हैं। वो कहते हैं कि पहला उपचार है भगवान में विश्वास और दूसरा उपचार है मंत्रोच्चारण जो किसी भी वायरस और रेडियेशन से हमारे शरीर की रक्षा करेंगे। स्मरण रहे कि रेडियेशन और वाइब्रेशन संबंधी उपचारों के दावे का थाली और ताली वाले प्रकरण में पीआइबी ने खंडन किया था।

कुल मिलाकर जांच के दौरान ये पाया गया कि कोरोना की डेढ़ साल पहले भविष्यवाणी, कोरोना के कारण और कोरोना के उपचार संबंधी दावे झूठे हैं।
पाठकों से अपील हैं कि फेक न्यूज़ से सावधान रहें। किसी भी ऐसी पोस्ट, फोटो और वीडियो को साझा और फारवर्ड न करें जिसकी पुष्टि न हो।
(लेखक राज कुमार स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं।)
इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक : फ़र्ज़ी वीडियो पहले शाहीन बाग़ और अब कोरोना के संबंध में वायरल
इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक: प्रयागराज में तबलीग़ी जमात पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या!