NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली के गरीब भूखे और हताश हैं, उनके पेट में भूख की 'आग' जल रही है
राशन कार्ड नहीं होने और दिल्ली सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना में ख़ामियां होने से पीडीएस योजना के ग़ैर-लाभार्थी लोग भयंकर भुखमरी के शिकार बने हुए हैं।
ऋत्विका मित्रा
09 Dec 2021
Translated by महेश कुमार
hunger crisis

नई दिल्ली: बढ़ते कर्ज़, महीनों का बकाया किराया, बेटी की शादी के लिए लिया गया कर्ज़ और अपने दो बेटों की शिक्षा पर होने वाले खर्च ने, हसनारा बेगम की रातों की नींद हराम कर रखी है और उसका परिवार दैनिक भोजन के इंतजाम के लिए संघर्ष कर रहा है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की रहने वाली हसनारा बेगम दिल्ली के उन लाखों निवासियों में शामिल हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। “हम 10 साल से अधिक समय पहले दिल्ली  आए थे, लेकिन अभी भी कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। महामारी के बाद से हमारा जीवन नर्क़ हो गया है। वे कहती हैं कि, मैं लोगों के घरों में काम करती हूं लेकिन अब कुछ ही घर मुझे रोजगार दे पाते हैं। मेरे बेटे दिल्ली से वापस नहीं जाना चाहते हैं; वे यहाँ पढ़ना चाहते हैं।”

हसनारा कहती हैं, “अगर हमें कम से कम नियमित रूप से मुफ्त राशन मिले जाए, तो जीवन थोड़ा बेहतर हो सकता है,” जिनके पति, एक दिहाड़ी मजदूर हैं और बढ़ते प्रदूषण के कारण निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है जिसके चलते उनकी आजीविका बंद हो गई है।

हसनारा बेगम और उनके पति महीनों से क़र्ज़ से जूझ रहे हैं। महामारी के दौरान दंपति के पास महीनों तक कोई काम नहीं था। आज भी काम काफी अव्यवस्थित है।

2021 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स के अनुसार, भारत 27.5 के स्कोर के साथ 116 देशों में 101वें स्थान पर आया है, जिसका मतलब है कि देश के भीतर भूख की स्थिति काफी 'गंभीर' है।

जैसा कि पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के कारण लाखों लोग बिना आमदनी के रह गए थे, अरविंद केजरीवाल सरकार ने गैर-पीडीएस लोगों के लिए 69.60 लाख ई-कूपन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित करने का प्रावधान किया था। इस साल मई में, दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 40 लाख गैर-लाभार्थियों को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल उपलब्ध कराएगी।

भारी संख्या में लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना से बाहर हैं, यहां तक कि इसके लाभार्थी भी बुनियादी खाद्य पदार्थों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बेहद दुखी हसनारा ने बताया कि “दूसरे दिन, मैं हौज़ रानी के एक स्कूल में पाँच घंटे तक कतार में खड़ी रही। जब दोपहर 2 बजे के आसपास मेरी बारी आई, तो मुझे बताया गया कि स्टॉक खत्म हो गया है, और अनाज आने पर मुझसे संपर्क किया जाएगा।”

कई महीनों से स्कूल बंद होने के कारण उनके बेटों के लिए मध्याह्न भोजन की सुविधा भी समाप्त हो गई है। पश्चिम बंगाल में अपने लेनदारों की अंतहीन कॉल पर बात करना बंद कर चुकी हसनारा कहती हैं, "एकमात्र बचत या दया यह है कि मेरे मकान मालिक मुझे किराए के लिए परेशान नहीं करते हैं।" "मैं और क्या कर सकती हुँ?"।

राजधानी में खाद्य असुरक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 30 संगठनों के नेटवर्क दिल्ली रोजी रोटी अभियान (डीआरआरए) ने हाल ही में केजरीवाल को पत्र लिखकर पीडीएस के गैर-लाभार्थियों के लिए राशन की अनुपलब्धता पर प्रकाश डाला है। डीआरआरए के कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण के लिए नामित 282 स्कूलों में से 106 में वितरण की स्थिति की जाँच की है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टॉक और राशन उपलब्ध कराने में सरकार की विफलता सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है।

इसमें “सबसे बड़ी समस्या एक सार्वभौमिक खाद्य सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा तंत्र की कमी की है। दिल्ली की सिर्फ 37 फीसदी आबादी के पास ही राशन कार्ड हैं। लगभग 70-80 प्रतिशत लोगों को विशेष रूप से संकट के समय में सरकार की सहायता की जरूरत होती है, उनकी आय अभी भी पूर्व-महामारी के स्तर से नीचे है, ”खाद्य अधिकार कार्यकर्ता अमृता जौहरी ने उक्त बातें बताई। 

जौहरी कहती हैं कि, कार्यक्रम का कार्यान्वयन "इतना खराब रहा है कि खाद्यान्न की उपलब्धता की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। सरकार को खाद्य भंडार की उपलब्धता के बारे में पारदर्शी होना चाहिए।”

अनिश्चितता के माहौल में रहना 

सोलह वर्षीय रेशमा, जो हसनारा से कुछ घर दूर रहती है, और उसकी 14 वर्षीय बहन मुस्कान, कक्षा के साथ-साथ उनके कामों में हाथ बंटाती है। “मेरे पति टाइल्स पॉलिश करते हैं लेकिन कोई काम नहीं है। अगर हमें कम से कम हर महीने राशन मिल जाए तो यह बहुत बड़ी मदद होगी। हमने महीनों से किराया नहीं दिया है। हमें पता नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए, ”उनकी माँ नजमा कहती हैं कि रेशमा मुस्कान की मदद से चपाती बनाने के बाद गैस चूल्हे को खुरचती है।

नजमा की यह चिंता अकारण नहीं है कि उसका परिवार, जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, कैसे ज़िंदा रहेगा, उन्हें इस वर्ष केवल दो बार राशन मिला है। 

नजमा इस बात के लिए हमेश चिंतित रहती है कि वे अपनी बेटियों का पेट कैसे पालेगी। वे कई महीनों से अपना किराया नहीं दे पा रही है। बढ़ता कर्ज भी उन्हे परेशान कर रहा है।

नुजहत बानो और रामबेटी जोकि क्रमश बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, ने राशन की कमी के कारण खुद के भोजन की खपत में भारी कमी कर दी है।

नुजहत बानो जोकि अपने 6, 5 और 3 साल की उम्र के बच्चों के पोषण के बारे में काफी चिंतित है, कहती हैं, “मेरे पति बिसलेरी का पानी बेचते हैं। लेकिन सर्दी के कारण पानी की मांग में तेजी से गिरावट आई है। मेरे बच्चे इतने छोटे हैं कि मैं काम नहीं कर सकती हूं। हम राशन पर निर्भर नहीं रह सकते। पिछले साल से हमें सिर्फ तीन बार अनाज मिला है। मैं अपने बच्चों को कैसे खिलाऊंगी"।

खाद्य अधिकार कार्यकर्ता अंजली भारद्वाज को लगता है कि कार्यक्रम को लागू करने में खामियों के अलावा, यह स्पष्ट नहीं है कि एक व्यक्ति को कितनी बार राशन मिल सकता है। “झुग्गीवासी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिनमें से कई प्रवासी श्रमिक हैं। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को देखते हुए इन परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।'

भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्रम काफी अस्पष्ट है। “भूखे लोगों वापस कर देना, उन्हे अनाज न देकर लाभार्थियों की संख्या पर एक मनमानी सीमा थोपी हुई है। सरकार ने न तो नीति स्पष्ट की है और न ही लोगों की शिकायतों का समाधान किया है।

पीडीएस के गैर-लाभार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के कार्यालय में बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला है।

'मैं भूखी सोती हूं' 

रानी को खुद की उम्र नहीं पता है। उसकी पोतियों का कहना है कि वह अपनी उम्र के मध्य या 60 के दशक के अंत में होगी। वे कहती हैं, अपनी बड़ी पोती और उसके पति से कभी-कभार सहायता के अलावा आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण, रानी अधिकांश दिनों में भूखी रहती है। “मेरे पति और बेटे दोनों का निधन हो गया है। मैं क्या कर सकती हूं? मैं भूखी सोती हूं।“

वह जो कुछ भी इंतजाम कर पाती है, रानी उसे अपनी छोटी बेटी के लिए अलग रख देती है। “मैंने आज उसे कुछ अंडे और चपातियाँ खिलाईं। वह कल पड़ोसी के घर में खेलते समय गंभीर रूप से झुलस गई थी। मेरे अलावा उसका कोई नहीं है।"

रानी ने कहा कि वह ज्यादातर दिन भूखी सोती हैं। वह अपनी छोटी पोती के लिए भोजन का इंतजाम करने  की कोशिश करती है।

अरविंद सिंह, तकनीकी सलाहकार, पोषण, मातृ सुधा, ने बताया कि कैसे महामारी ने खाद्य सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर दिया है, खासकर उन लोगों के लिए जो पीडीएस के दायरे में नहीं आते हैं। “सार्वजनिक वितरण प्रणाली का विस्तार करना खाद्य सुरक्षा संकट से निपटने का एक मात्र तरीका है। पीडीएस कवरेज काफी अपर्याप्त है। दिल्ली को एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे में सोचना चाहिए जो सबसे गरीब और प्राथमिकता वाले परिवारों को मदद कर सके।”

लेखिका नई दिल्ली स्थित एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Famished and Frustrated, Delhi’s Poor Have Raging ‘Fire’ in Their Bellies

Kejriwal
delhi government
food security
PDS
Rations
COVID
Coronavirus
Pandemic
Virus
slums

Related Stories

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में 17 फ़ीसदी की वृद्धि

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

कमरतोड़ महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम मोदी सरकार 

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License