NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
किसान आंदोलन: पूरे हरियाणा में भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रम का विरोध जारी
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि हरियाणा के भाजपा और जजपा नेता अपने किसान विरोधी रवैये और व्यवहार का खामियाजा भुगत रहे हैं। नेताओं को अपने घोषित कार्यक्रमों को गुप्त तरीके से करना पड़ रहा है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
22 Jun 2021
किसान आंदोलन
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर धरना दिया और प्रदेश की भाजपा—जजपा गठबंधन सरकार के नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध किया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि हरियाणा के भाजपा और जजपा नेता अपने किसान विरोधी रवैये और व्यवहार का खामियाजा भुगत रहे हैं।

इन नेताओं के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है। नेताओं को अपने घोषित कार्यक्रमों को गुप्त तरीके से करना पड़ रहा है, और विरोध करने वाले किसानों के साथ बिल्ली और चूहे के खेल का सहारा लेना पड़ रहा है। यह उन्हें वोट देकर सत्ता में लाने वाले लोगों की पीड़ा है।

यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को पंचकूला में हेलीकाप्टर से नियमित के बजाय एक अज्ञात हेलीपैड को विकल्प के रूप में चुनकर अपने कायक्रम को निर्धारित किया। सीएम के विरोध में रविवार को पंचकूला के क्राइम पुलिस स्टेशन में पाँच घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में लिए गए 70 से अधिक प्रदर्शनकारियों को उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर थाने में सैकड़ों समर्थकों के इकट्ठा होने के बाद उन्हें रविवार रात में रिहा कर दिया गया। उनके साथ पुलिस द्वारा किए गये दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने के बाद बगैर कोई मामला दर्ज किए उन्हे छोड़ दिया गया।

प्रदर्शनकारियों के सवालो से बचने के लिए मंत्री और विधायक आधी रात को अपने घोषित कार्यक्रमों को रद्द करने या कार्यक्रमों को अंजाम देने का सहारा ले रहे हैं।

हिसार में विधायक विनोद भयाना ने रविवार रात एक पार्क में पानी के फव्वारे का उद्घाटन किया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी इस योजना को रद्द किया था जिसका उद्घाटन किसानों ने खुद किया था, एक रक्तदान शिविर जिसे राज्य भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा शुरू किया जाना था, किसानों के विरोध के कारण फिर से निर्धारित किया गया, बाद में कार्यक्रम शुरू होने पर वे आए।

जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का विरोध करने वाले किसान नहीं हो सकते। सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में चौटाला को देवी लाल की 18 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करना था।

वहीं चरखी दादरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली भाजपा नेता बबिता फोगाट को भी किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

अम्बाला में किसानों के एक समूह ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिसके बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल शहर में निर्धारित अपनी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये ।

पिछले साल केंद्र द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान प्रदेश में भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

विभिन्न किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

अम्बाला में अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्री को अम्बाला हिसार राजमार्ग पर स्थित पंचायत भवन में एक बैठक की अध्यक्षता करनी थी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग को किसानों ने कुछ घंटों के लिये जाम कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि मंत्री जब बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे थे उसी दौरान किसानों ने यह जाम लगा दिया। इसके बाद मंत्री को प्रदर्शन को देखते हुये वापस लौटना पड़ा ।

चरखी दादरी में भी किसानों ने सोमवार को कृषि कानून का विरोध किया और भाजपा नेता बबिता फोगाट को उस वक्त काले झंडे दिखाये जब वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। किसानों का एक समूह फोगाट के पहुंचने के बाद मौके पर एकत्र हो गया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

फोगाट 2019 में भाजपा में शामिल हुयी थी और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन वह हार गयी थी। बाद में उन्हें हरियाणा महिला विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भिवानी में सोमवार कृषि मंत्री जेपी दलाल को काले झंडों के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा ।

हरियाणा में सत्ताधारी दलों के नेताओं के ख़िलाफ़ हो रहे तीखे विरोध को लेकर किसानों के संयुक्त मंच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा "हरियाणा की किसान यूनियनों ने बार-बार भाजपा और जजपा नेताओं को किसानों को बेवजह भड़काने के खिलाफ चेतावनी दी है। नेताओं को, किसानों के आक्रोश और पीड़ा को बेझिझक बाहर निकालने की कोशिश करने के बजाय, उन किसानों के पक्ष में खड़ा होना चाहिए, जिन्होंने उन्हें वोट देकर सत्ता में लाया। ये नेता, यदि वे वास्तव में नेता हैं, तो केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को निरस्त करने और सभी किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए एक नया कानून लाने के लिए आवाज उठानी चाहिए।"

दूसरी तरफ एसकेएम ने अपने 200 दिन से अधिक लंबे समय से चल रहे आंदोलन के पक्ष में व्यापक समर्थन के विस्तार का दावा करते हुए कहा "जैसा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले ही कहा है, चल रहे आंदोलन के लिए भरपूर स्थानीय समर्थन प्राप्त है। इसी तरह के समर्थन को प्रदर्शित करते हुए सिंघु बॉर्डर पर लंगर सेवा के लिए सोमवार को खरकोंडा और उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा कम से कम दस ट्रॉली लोड गेहूं भेजा गया। यह समर्थन राष्ट्रीय किसान महासंघ की मदद से जुटाया गया था। इस कड़ी में, सोनीपत और उसके आसपास के गांवों से 40 से अधिक ट्राली गेहूं की खेप बीकेयू– चडूनी के सहयोग से पहुंच रही है।"

युवा किसान नेता और एसकेएम के सदस्य अभिमन्यु कोहार ने कहा जब हम पहली बार आए थे तो हमने कहा था हम छह माह का राशन लेकर आएं है और अब इस आंदोलन को छह महीने से अधिक हो गए है। ऐसे में सरकार को कही ये गलतफहमी न हो रही हो की हमारा आनाज खत्म हो रहा है। यही संदेश देने के लिए बॉर्डर के आस पास के गांव से ट्रैक्टरो में भरकर गेहूं लाया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा यह लड़ाई आर पार की है और किसान इसे जीतकर रहेगा। उसके पास दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Haryana
farmers protest
Farm Bills
Farm Laws
BJP
JJP
Samyukt Kisan Morcha
Dushyant Chautala
Manohar Lal khattar

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?


बाकी खबरें

  • MGNREGA
    सरोजिनी बिष्ट
    ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’
    27 Apr 2022
    मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब हम लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुँचे तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी।
  • kashmir
    सुहैल भट्ट
    कश्मीर में ज़मीनी स्तर पर राजनीतिक कार्यकर्ता सुरक्षा और मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे हैं
    27 Apr 2022
    सरपंचों का आरोप है कि उग्रवादी हमलों ने पंचायती सिस्टम को अपंग कर दिया है क्योंकि वे ग्राम सभाएं करने में लाचार हो गए हैं, जो कि जमीनी स्तर पर लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए…
  • THUMBNAIL
    विजय विनीत
    बीएचयू: अंबेडकर जयंती मनाने वाले छात्रों पर लगातार हमले, लेकिन पुलिस और कुलपति ख़ामोश!
    27 Apr 2022
    "जाति-पात तोड़ने का नारा दे रहे जनवादी प्रगतिशील छात्रों पर मनुवादियों का हमला इस बात की पुष्टि कर रहा है कि समाज को विशेष ध्यान देने और मज़बूती के साथ लामबंद होने की ज़रूरत है।"
  • सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    पीपल्स डिस्पैच
    सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    27 Apr 2022
    रक्षा पर सबसे ज़्यादा ख़र्च करने वाले 10 देशों में से 4 नाटो के सदस्य हैं। 2021 में उन्होंने कुल वैश्विक खर्च का लगभग आधा हिस्सा खर्च किया।
  • picture
    ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अर्जेंटीना ने लिया 45 अरब डॉलर का कर्ज
    27 Apr 2022
    अर्जेंटीना की सरकार ने अपने देश की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के साथ 45 अरब डॉलर की डील पर समझौता किया। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License