NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कानून
कृषि
नज़रिया
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
किसान आंदोलन प्रतिरोध और राजनीतिक पहल की नई ऊंचाई की ओर
सच तो यह है कि अपनी अन्तर्वस्तु में किसान-आंदोलन अधिकाधिक एक पोलिटिकल entity बनता ही जा रहा है। आज यह देश में मोदी-राज के विरुद्ध सबसे सुसंगत विपक्ष है तथा वह देश के सारे लोकतांत्रिक आंदोलनों की धुरी बन गया है, उसे राजनीति की भी धुरी बनना है।

लाल बहादुर सिंह
10 Jul 2021
Farmers protest

सशर्त वार्ता के सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकरा दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी संसद-सत्र में अपने आंदोलन को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में ले आने और राजनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति तैयार की है।

एक ओर वे रोज संसद तक मार्च करेंगे और बाहर से संसद का घेराव करेंगे, दूसरी ओर विपक्ष को घेरेंगे कि वे सदन के अंदर किसान-प्रश्न को प्रमुख सवाल बनाएं। मोर्चे के बयान में कहा गया है, " 19 जुलाई 2021 से मानसून सत्र  शुरू होगा। मोर्चा 17 जुलाई को देश के सभी विपक्षी दलों को एक चेतावनी पत्र भेजेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सत्र का उपयोग किसानों के संघर्ष का समर्थन करने के लिए किया जायगा, जिससे सरकार किसानों की मांगों को पूरा करे। इसके साथ 22 जुलाई से कम से कम दो सौ प्रदर्शनकारी संसद के बाहर हर दिन मानसून सत्र की समाप्ति तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।" जाहिर है किसान फिलहाल पुलिस से किसी टकराव में नहीं जाना चाहते और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अपना कार्यक्रम तय कर रहे हैं।

विपक्ष द्वारा महज रस्म अदायगी के प्रति वे सतर्क हैं। अब वे विपक्ष को कसौटी पर कसना चाहते हैं कि वह सचमुच उनके साथ किस हद तक है। वे इस बात को भूले नहीं हैं कि यही नरेंद्र मोदी 2013 में किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप MSP की कानूनी गारंटी की मनमोहन सिंह से मांग कर रहे थे, पर आज 500 से ऊपर किसानों की शहादत के बाद भी उसी मांग पर टस से मस होने को तैयार नहीं हैं।

इसलिए किसानों ने अपने बयान में कहा है कि, " “हम चाहते हैं कि विपक्षी दल यह सुनिश्चित करें कि किसानों का आंदोलन और उसकी मांगें मुख्य मुद्दा बनें और हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बने। हम नहीं चाहते कि विपक्ष हंगामा करे या कार्यवाही से बाहर जाए। बल्कि, वे संसद के अंदर रचनात्मक रूप से शामिल हों, जबकि किसान बाहर विरोध करेंगे।"

दरअसल, अब तक का अनुभव यह है कि तमाम विपक्षी दल किसान-आंदोलन का समर्थन जरूर कर रहे हैं, पर कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाय, तो यह रस्म-अदायगी अधिक लगती है, वे इसे अपनी लड़ाई मानकर सक्रिय जनगोलबन्दी में नहीं उतर रहे हैं, न ही इसे एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं और संसद के अंदर-बाहर जोर-शोर से उठा रहे हैं। 

सबसे बड़ी बात यह कि वे कृषि के कारपोरेटीकरण और इसे बाजार के हवाले करने के उसूली सवाल पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। किसान इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि कारपोरेट के साथ पक्षधरता केवल भाजपा की ही नहीं है, तमाम विपक्षी दलों की भी है। यह अनायास नहीं है कि हाल ही में महाराष्ट्र की गैर-भाजपा सरकार ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों के विरोध की बात तो की, पर उसमें संशोधन ही प्रस्तावित किये, उन्हें रद्द करने की बात नहीं की।

दरअसल,  ये 3 कृषि कानून कृषि-क्षेत्र में अब तक pending नवउदारवादी सुधारों की ही कड़ी हैं, जो मनमोहन सरकार के एजेंडे में भी थे, इन पर कांग्रेस और तमाम संसदीय विपक्षी दलों की अब क्या समझ है, इस पर स्वाभाविक ही किसानों के मन में गहरा संशय है। किसान चाहते हैं कि विपक्ष, उसकी सरकारें खुलकर पूरी ताकत के साथ उनके पक्ष में खड़ी हों, ताकि सरकार उनकी मांग मानने को मजबूर हो। नहीं मानती है तो किसान 2024 तक आंदोलन चलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं, साथ ही वे घोषित तौर पर भाजपा हराओ अभियान चलाते हुए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भाजपा की जगह जो भी 2024 में दिल्ली में ड्राइविंग सीट पर आए, वह हर हाल में उनकी मांगों को स्वीकार करे। 

वैसे किसान आंदोलन के पोलिटिकल रोल को लेकर  आंदोलन के अंदर और उनके समर्थकों, बुद्धजीवियों के अंदर विमर्श तेज हो रहा है। सुप्रसिद्ध कृषि-विशेषज्ञ और आंदोलन के हमदर्द देवेंद्र शर्मा इधर लगातार यह सुझाव दे रहे हैं कि अब समय आ गया है जब किसानों को अपना राजनीतिक दल बनाकर लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। पूर्व कृषिमंत्री सोमपाल शास्त्री का भी मानना है कि किसान आंदोलन को अपने को अराजनीतिक घोषित करने की बजाय खुलकर राजनीतिक पक्षधरता का एलान करना चाहिए।

अभी हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख चेहरे, हरियाणा के ताकतवर किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि किसान आंदोलन को UP में " मिशन UP " के तहत भाजपा-हराओ अभियान चलाना चाहिए, परन्तु पंजाब चुनाव में उन्हें स्वयं आगे बढ़कर अपना मॉडल देना चाहिए। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से डॉ. दर्शन पाल ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि यह चढूनी जी का व्यक्तिगत विचार है। किसान-आंदोलन अपनी अब तक की दिशा पर ही कायम है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी किसान-आंदोलन को लेकर राजनैतिक नेताओं के साथ चढूनी की एक  बैठक को लेकर विवाद हो चुका है, जिसमें कांग्रेस नेता भी थे।

पर यह मामला केवल देवेंद्र शर्मा, सोमपाल शास्त्री के सुझाव या चढूनी की मांग का नहीं है। यह सर्वविदित है कि किसान-आंदोलन भले ही किसानों की अपनी माँगों, मसलन 3 कृषि कानूनों की वापसी और MSP की कानूनी गारण्टी की मांग पर केंद्रित है, पर इसके सरोकार व्यापक और राजनीतिक हैं।

सरकार की बुनियादी नीतिगत दिशा से टकराकर, सीधे कारपोरेट के खिलाफ जाकर आंदोलन राजनीतिक तो पहले दिन से ही था। 26 जनवरी प्रकरण के बाद इसने खुले तौर पर भाजपा और सरकार-विरोधी दिशा अख्तियार कर ली और लोकतंत्र का प्रश्न इसके एजेंडा में प्रमुख प्रश्न बनता गया है। जनता के जीवन और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सरकार के हर हमले के खिलाफ यह मजबूती से खड़ा रहा है, चाहे वह बस्तर के आदिवासियों की हत्या का मामला हो, खोरी गांव से गरीबों को उजाड़ने का सवाल हो या महंगाई के खिलाफ विरोध-दिवस का आह्वान हो।

सच तो यह है कि अपनी अन्तर्वस्तु में किसान-आंदोलन अधिकाधिक एक पोलिटिकल entity बनता ही जा रहा है। आज यह देश में मोदी-राज के विरुद्ध सबसे सुसंगत विपक्ष है तथा वह देश के सारे लोकतांत्रिक आंदोलनों की धुरी बन गया है, उसे राजनीति की भी धुरी बनना है।

जाहिर है किसान आंदोलन के अंदर राजनैतिक दिशा के प्रश्न पर churning जारी है और यह दिशा स्वस्थ और स्वाभाविक ढंग से विकसित हो रही है। इसके direct पोलिटिकल रोल में आने का सवाल अभी भविष्य गर्भ में है, यह आने वाले दिनों के developments से तय होगा। सरकार को जोरदार ढंग से संसद में घेरने के लिए किसान-आंदोलन द्वारा विपक्षी दलों को चेतावनी भी इस प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे प्राप्त अनुभव उन्हें अपनी दिशा को ठोस रूप देने में मदद करेगा।

अनायास ही नहीं है कि सुप्रसिद्ध अमेरिकी विद्वान प्रो. नोम चॉम्स्की ने भारत में चल रहे किसानों के संघर्ष की सराहना की है और  इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को पूरी दुनिया के लिए "संघर्ष का मॉडल"  बताया है।

उन्होंने कहा कि यह अचंभित करने वाला है कि राज्य के दबाव तथा कोरोना वायरस की पूरी दुनिया, विशेषकर भारत में दूसरी लहर के बावजूद वे अपने आंदोलन के आवेग को बनाये रखने में सफल हुए हैं। वह इस तथ्य की सराहना करते हैं कि दमन, हिंसा और मीडिया के हर तरह के हमलों के बावजूद किसान दृढ़ता से डटे हुए हैं और न केवल अपने अधिकारों के लिए बल्कि एक ऐसी functioning society के लिए लड़ रहे हैं, जो सभी नागरिकों के अधिकारों और कल्याण की परवाह करे। वे कहते हैं कि कॉरपोरेट द्वारा कृषि पर नियंत्रण के खिलाफ जारी लड़ाई में भारतीय किसान बिल्कुल सही stand पर हैं, क्योंकि ये निगम 'अत्याचारी ढांचे' हैं।

आंदोलनकारी किसानों को अपना संदेश देते हुए वे कहते हैं "आपको अपनी लड़ाई पर गर्व होना चाहिए - आप सही काम कर रहे हैं, साहस के साथ, पूरी ईमानदारी के साथ। आपका संघर्ष सबसे अंधेरे समय में पूरी दुनिया के लिए रोशनी की किरण है।"

कृषि मंत्री तोमर के ताजा बयान के बाद, जिसमें उन्होंने फिर कहा है कि 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग छोड़कर, सभी बिंदुओं पर बात करने को सरकार तैयार है, किसानों ने फिर दुहराया है कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर वे अडिग हैं। उन्होंने कहा है कि, " सरकार ने अब तक एक भी कारण नहीं बताया है कि इन कानूनों को निरस्त क्यों नहीं किया जा सकता है। हम केवल यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक चुनी हुई सरकार अपने नागरिकों के सबसे बड़े वर्ग - किसानों - के साथ अहंकार का खेल खेल रही है, और देश के अन्नदाता के ऊपर क्रोनी पूंजीपतियों के हितों को तरजीह दे रही है।"  

आंदोलन फिर चढ़ान पर है। 8 जुलाई को महंगाई के खिलाफ पूरे देश मे महंगाई-विरोधी दिवस मनाया गया। किसान आंदोलन में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। संसद सत्र में यह नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। दिल्ली के सभी मोर्चों पर किसानों के जत्थों का पंजाब, हरियाणा, UP, उत्तराखंड से आना लगातार जारी है।

नजदीक आते UP, उत्तराखंड, पंजाब के चुनावों के पहले किसान-आंदोलन की बढ़ती राजनीतिक पहल और हलचल से घबराई सरकार अपने पिटे-पिटाये ध्रुवीकरण के खतरनाक खेल पर उतर आई है। यह खेल सरकार के खुले संरक्षण में बेहद घिनौने ढंग से, पूरी नंगई के साथ खेला जा रहा है।

दक्षिण हरियाणा के मेवात अंचल में हिंदुत्व ब्रिगेड द्वारा खट्टर सरकार की शह पर जगह जगह पंचायतें आयोजित की जा रही हैं, पहले आसिफ, बाद में जुनैद नाम के नौजवान की हत्या के आरोपियों को छुड़ाने के नाम पर यह सिलसिला शुरू हुआ। इन पंचायतों में खुले आम साम्प्रदयिक जहर उगला जा रहा है और हत्या, बलात्कार, मुसलमानों को खदेड़ने जैसी उकसावामूलक बयानबाजी हो रही है। भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू और अन्य वक्ताओं ने पटौदी की हिन्दू महापंचायत में बेहद आपत्तिजनक बातें की, जो कानून और संविधान की निगाह में दंगा भडकाने के संगीन अपराध की श्रेणी में आते है। पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही और वे खुलेआम आग लगाते घूम रहे हैं। 

इस जहरीले सत्ता-प्रायोजित अभियान के खिलाफ 28 जून को संयुक्त किसान मोर्चा ने सुनेहरा में किसान मजदूर भाईचारा महासम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मेवात के किसानों ने जोरदार संदेश दिया कि वे भाजपा-आरएसएस को किसान आंदोलन को तोड़ने नहीं देंगे। मोर्चे द्वारा जारी बयान में कहा गया, " सुनेहरा किसान महा सम्मेलन में किसानों की भारी भीड़ स्पष्ट संकेत है कि देश के किसान आजीविका, अपने अधिकारों और भविष्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं, और भाजपा-आरएसएस के सांप्रदायिक और विभाजनकारी एजेंडे से प्रभावित नहीं हो सकते। "

"महासम्मेलन के माध्यम से यह बात पूरी दृढ़ता के साथ रखी गयी कि हर हाल में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, एकता और न्याय के मूल्यों को बरकरार रखा जाएगा । मेवात (हरियाणा) के इतिहास के अनुरूप हर हाल में सांप्रदायिक सद्भाव,भाईचारे,एकता व न्याय के मूल्यों को बरकरार रखते हुए आन्दोलन को मजबूत किया जाएगा।"

दरअसल, किसान इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि यह पूरा खेल उनके आंदोलन को तोड़ने के लिए खेला जा रहा है। और एक बार अगर यह साजिश सफल हो गयी तो उनके ऐतिहासिक आंदोलन को अपूरणीय क्षति हो सकती है, ऐसा धक्का लग सकता है, जिससे उबरना कठिन हो जाएगा। जाहिर है, उन्हें सर्वाधिक चौकसी इसी मोर्चे पर बरतनी होगी क्योंकि आंदोलन को बदनाम करने, नेताओं-कार्यकर्ताओं को फ़र्ज़ी मामलों में फंसाने, जगह-जगह डराने-दमन करने की कोशिशों में हर जगह मुंह की खाने के बाद अब साम्प्रदयिक उन्माद भड़काने का यह आखिरी औजार वे इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी उनकी जरूरत है।

लेकिन किसान 26 जनवरी का इनका साजिशी चेहरा अभी भूले नहीं हैं, जब अंधराष्ट्रवादी साम्प्रदायिक उन्माद भड़काकर इन्होंने पूरे आंदोलन को खून और आंसुओं में डुबो देने का खतरनाक षडयंत्र रचा था। तब किसान नेता राकेश टिकैत के गहन पीड़ा से उपजे आंसुओं की ताकत ने देखते देखते फासिस्ट सत्ता की सबसे खतरनाक साजिश की बाजी पलट दी थी। आक्रोशित किसान आधी रात में घरों से निकलकर सैकड़ों किमी दूर गाजीपुर बॉर्डर पहुँच गए थे । उनकी सामूहिक हुंकार से दिल्ली-लखनऊ के हुक्मरान सिहर उठे थे, क्रूर दमन के लिए उठ चुके कदम उन्हें तेजी से पीछे खींचने पड़े थे।

जाहिर है ऐसे किसी भी षड्यंत्र की पुनरावृत्ति के प्रति किसान अब पूरी तरह सजग हैं।

सरकार अगर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर tactical retreat की तरफ नहीं बढ़ती है, तो सरकार की सारी शातिर चालों से दो दो हाथ करते हुए, किसान-आंदोलन कदम-ब-कदम और अधिक व्यापकता तथा सामाजिक वैधता हासिल करता जाएगा। संसद सत्र से लेकर विधान-सभा चुनावों तक किसान आंदोलन प्रतिरोध और राजनीतिक पहल की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता जाएगा।

(लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

 

farmers protest
Farmers Protest at Delhi Border
Modi government
Farm Laws

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ट्रेड यूनियनों की 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल, पंजाब, यूपी, बिहार-झारखंड में प्रचार-प्रसार 

आंगनवाड़ी की महिलाएं बार-बार सड़कों पर उतरने को क्यों हैं मजबूर?

यूपी चुनाव: किसान-आंदोलन के गढ़ से चली परिवर्तन की पछुआ बयार

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

रेलवे भर्ती मामला: बर्बर पुलिसया हमलों के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर कसा शिकंजा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License