खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि फादर स्टेन स्वामी को बिना ज़मानत ही मौत नसीब हुई और पूछा कि क्या इसके लिए भी मोदी सरकार को शुक्रिया अदा करना चाहिए। जिस तरह से जनता के पैसे से हर जगह थैंक्यू मोदी जी के बैनर-होर्डिंग लगाये जा रहे हैं, उसमें महंगाई, दलित उत्पीड़न, वैक्सीन कमी सबके लिए मोदी सरकार को ही थैंक्यू बनता है