आज के डेली राउंड-अप की शुरुआत करेंगे वैश्विक लोकतंत्र की निगरानी कर रही एक अमरीकी संस्था ‘Freedom House’ की रिपोर्ट से जिसमें भारत अब ‘आज़ाद’ की जगह ‘आंशिक रूप से आज़ाद’ माना गया है I साथ ही नज़र रहेगी श्रमिक अधिकार कार्यकर्ता शिव कुमार को सोनीपत (हरियाणा) के कोर्ट से मिली बेल और एल्गार परिषद केस पर भी I अंत में नज़र डालेंगे Covid-19 के ताज़े आकड़ों पर I