NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार
दिल्ली जर्मनी के शहर लीपज़िग और चीन की राजधानी पेइचिंग से सबक ले सकती है, जिन्होंने अपनी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करके ऑटोमोबाइल पर निर्भरता को घटा दिया है। 
टिकेंदर सिंह पंवार
10 Dec 2021
clean air

'फिर वापिस से संकट ने घेरा, देश में दिल्ली की हवा सबसे खराब; 'अधिकारविहीन 28 सदस्यों की जरूरत नहीं: सुप्रीम कोर्ट', 'प्रदूषण के लिए बड़े पैमाने पर स्थानीय स्रोत जिम्मेदार'; 'वायु गुणवत्ता खराब होने पर स्कूल फिर से बंद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला' ये कुछ ऐसी सुर्खियां थीं, जो दिसंबर के पहले सप्ताह में राजधानी के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में छाई रहीं थीं।

2 दिसंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 429 था, जिसका अर्थ है कि घरों से बाहर निकलने के लिए हवा बहुत प्रदूषित थी। लेकिन क्या अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों के पास घर से न निकलने का कोई विकल्प है, जो दिल्ली के कार्यबल के लगभग 80 फीसदी हैं? घर से काम करने वाले और जो एयर प्यूरीफायर का खर्च उठा सकते हैं, ऐसे लोगों के विपरीत, इन श्रमिकों को अपनी आजीविका के लिए तो बाहर निकलना ही है। 

प्रदूषण की ऐसी स्थिति केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है; दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पांच अन्य भारतीय शहर भी शामिल हैं। आधुनिक समय में शहरी विकास और प्रदूषण आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं। अधिकतर भारतीय शहर पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के चलने लायक जगह में कटौती करके अपने बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहे हैं। 

वायु प्रदूषण शरीर के कई अंगों पर प्रतिकूल असर डालता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ अनंत मोहन कहते हैं, “प्रदूषण से मनुष्य का श्वसन तंत्र सबसे अधिक दुष्प्रभावित होता है। नाक में जलन, सूजन और साइनस का संक्रमण, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, कफ के साथ खांसी-प्रदूषण के ये अल्पकालिक दुष्प्रभाव हैं। इसका दीर्घकालिक प्रभाव फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और लोगों की आयु घटा सकता है।" 

प्रदूषित हवा के संपर्क में आने से बच्चों में फेफड़ों का विकास दुष्प्रभावित हो सकता है, मोहन ने कहा, "प्रदूषित हवा में वृद्धि के साथ ऐसे मामलों में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हुई है।”

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), दिल्ली उच्च न्यायालय और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रयासों के बावजूद स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। एनजीटी ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, 2020 को संशोधित करने का निर्देश पर्यावरण मंत्रालय को दिया था, जिसका उद्देश्य 2024 तक कणों की सांद्रता में 20 से 30 फीसदी की कमी करना है, एकाग्रता की तुलना के लिए 2017 को आधार वर्ष के रूप में रखना है, लेकिन इस दिशा में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

सरकारें प्रत्येक नागरिक के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए अपनी नीतियों को पुनर्व्यवस्थित कर सकती हैं और उसे यह करना भी चाहिए। लीपज़िग (जर्मनी) और पेइचिंग (चीन) दोनों ने अपनी सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों को मजबूत करके ऑटोमोबाइल पर निर्भरता को कम कर उत्कृष्ट कार्य किया है। चूंकि 66 फीसद प्रदूषक ऑटोमोबाइल से निकलते हैं, इसलिए इस चिंता का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। 

लीपज़िग, जहां शहरी गतिशीलता पर शोध-अनुसंधान के लिए मुझे एक फेलोशिप मिली थी, वहां साइकिल और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाली आबादी का प्रतिशत बहुत अधिक है। यह शहर, जिसका एक्यूआई 9 है,वह अपने लोगों को निजी वाहनों का उपयोग करने से रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त सुलभ करने की योजना बना रहा है। 

इसी तरह की प्रस्तुतियों में से एक में, एक प्रोफेसर ने हमें बताया कि शहर से गुजरने वाली आठ लेन की सड़क को घटाकर छह किया जा रहा है, शेष दो को साइकिल चालकों के लिए आरक्षित रखा गया है। लेकिन एक विरोधाभास है: 25 फीसदी निवासियों के साइकिल पर सवारी करने के बावजूद, शहर सबसे महंगी कारों में से एक, पोर्श का उत्पादन जारी रख कर अपने आर्थिक विकास को बनाए रखा है। 

मैंने इस विरोधाभासों के बारे में प्रोफेसर से पूछा, "यदि आप अपनी सड़कों को सिकोड़ रहे हैं और पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को वह जगह दे रहे हैं, तो आप इन कारों को किसके लिए बना रहे हैं? उन्होंने तपाक से उत्तर दिया "आपके लिए!" इस उदाहरण से बेहतर और कोई तथ्य यह समझने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता कि भारत पैदल चलने वालों के लिए जगह को सिकोड़ते हुए मोटर चालित परिवहन के लिए और अधिक बुनियादी ढांचा बनाने पर जोर क्यों दे रहा है। 

पेइचिंग में ओलंपिक के कुछ साल बाद शहरीकरण की प्रक्रिया को समझने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, हम अक्सर यह पूछा करते थे कि चीन की राजधानी अपने प्रदूषण को कैसे नियंत्रित करती है? तो पाया कि पेइचिंग ने प्रदूषण के नियंत्रण के लिए तीन क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया था: शहरीकरण, निजी वाहनों के उपयोग को प्रतिबंधित करना और साथ ही साथ सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाना, और शासन एवं निर्णय लेने की जिम्मेदारी। 

पेइचिंग ने बड़े पैमाने पर मिश्रित भूमि उपयोग स्थानिक योजना का अभ्यास किया, जिसने सार्वजनिक परिवहन के लिए अधिक स्थान सुनिश्चित किया। शहरीकरण योजनाओं को व्यापक तरीके से तैयार किया गया था, जिसका अर्थ है कि आवास परिसरों के निर्माण पूरा होने से पहले ही मेट्रो लिंक चालू कर दिए गए थे। उसकी अपने शहर की 550 कि.मी. मेट्रो लाइन को लगभग दोगुनी करने की योजना है-दिल्ली में 380 कि.मी. से लेकर 1000 कि.मी. मेट्रो लाइन है। पेइचिंगका बस बेड़ा दिल्ली की 5,000 बसों के मुकाबले लगभग 30,000 हैं। चीन में, आवागमन के लिए भारत के 18 फीसद की तुलना में 72 सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया जाता है।

एक और बड़ी बाधा शासन की बहुलता है, जो दिल्ली सरकार को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति नहीं देती है। हाल में बनाए गए कानून ने यहां की निर्वाचित सरकार की भूमिका को और कम कर दिया है, और उपराज्यपाल पद को मजबूत किया है।

दिल्ली में एक और बड़ी खामी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की प्रमुख भूमिका है, जो सीधे केंद्र सरकार के अधीन एक योजना बनाने वाला एक पैरास्टेटल निकाय है। योजना बनाकर नगर के विकास का पेइचिंग जैसा शहरीकरण का एकीकृत दृष्टिकोण दिल्ली में सिरे से गायब है।

डीडीए की भूमि उपयोग योजना और दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए बुनियादी ढांचे और फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण के लिए नियमित खुदाई के बीच अक्सर कोई मेल नहीं होता है। 

पर सरकारें अपने नागरिकों को स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने में कठोर नहीं हो सकती हैं। कई लोगों को लगता है कि दिल्ली में रहना नामुमकिन सा होता जा रहा है। 

"नरक एक शहर है, बहुत कुछ लंदन की तरह-

एक आबादी वाला और धुएँ के रंग का एक शहर;

सभी प्रकार के लोग तंग-तबाह हैं,

और यहां बहुत कम आनंद है या फिर कोई आनंद नहीं है; 

छोटा न्याय दिखाया गया है, और अभी भी कम दया है", प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि पर्सी बिशे शेली ने लगभग दो शताब्दी पहले अपनी कविता ‘हेल’ में लिखा था। शेली ने तब जो देखा था, वह शायद अब हम देख रहे हैं। लेकिन सभी के लिए बेहतर टिकाऊ भविष्य के लिए इसे खत्म करना होगा।

(लेखक शिमला, हिमाचल प्रदेश के पूर्व डिप्टी मेयर हैं। आलेख में व्यक्त विचार उनके निजी हैं।) 

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Governments Must Ensure Right of Clean air to Every Citizen

Air Pollution
Delhi
AQI
Kejriwal
Narendra modi
Lieutenant Governor
Anil Baijal
Union Government
delhi government
beijing
India

Related Stories

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

दिल्ली से देहरादून जल्दी पहुंचने के लिए सैकड़ों वर्ष पुराने साल समेत हज़ारों वृक्षों के काटने का विरोध

साल 2021 में दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी : रिपोर्ट

विश्व जल दिवस : ग्राउंड वाटर की अनदेखी करती दुनिया और भारत

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कारण ज़हरीली हवा में जीने को मजबूर ग्रामीण

हवा में ज़हर घोल रहे लखनऊ के दस हॉटस्पॉट, रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयार किया एक्शन प्लान

कॉर्पोरेट के फ़ायदे के लिए पर्यावरण को बर्बाद कर रही है सरकार


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License