सरकार ने संसद में दावा किया कि तीन कृषि कानून समाज़ को प्रगतिशील बनाने के वैसे ही जरूरी सुधार-कानून हैं जैसे एक समय बच्चों के विवाह की उम्र तय करने का कानून आया या शिक्षा के अधिकार का कानून आया था. क्या यह दावा सही है? उत्तराखंड के चमोली जिले की आपदा का ऋषिगंगा परियोजना से क्या सम्बन्ध हैं? आज के दौर में जनता और समाज के अहम् सवालों पर सरकार की ऐसी बेफ़िक्री क्यों बढ़ रही है? जवाब दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार