ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क से सटी स्लम बस्ती लाल गुबंद कैंप में और वहां के बच्चों से जानना चाहा कि ऑनलाइन शिक्षा के दौर में वे कैसे पढ़ पा रहे हैं। घर में खाना नहीं, मां-बाप बेरोजगार ऐसे में कहां से जुटाएं स्मार्ट फोन--कहां से कराएं रिचार्ज