ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह न्यूज़क्लिक की टीम के साथ पहुंची दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के पकौड़ा चौक में ‘गुलाब बीबी कौर नगर’। जहां आज किसानों ने बीके-16 यानी भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ़्तार 16 क़ैदियों की रिहाई की मांग को तेज़ किया। इसके लिए पूरे पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में संस्कृतिकर्मी, लेखक, नाटककार जमा हुए।