हरियाणा सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में रु 50,000 तक की आय वाली नौकरियों में स्थानीय या लोकल लोगों के लिए 75% आरक्षण का ऐलान किया हैI इसके पीछे का कारण है कि हरियाणा में COVID-19 से पहले भी बेरोज़गारी दर 26% और युवा बेरोज़गारी दर 70% थीI क्या इस नए कदम से राज्य से कंपनियाँ चली जाएँगी? जानिए 'इकॉनमी का हिसाब किताब' के इस अंक मेंI