देश के सबसे पिछड़े जिले में से एक हरियाणा के नूह में कुछ दिनों पहले एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों की जा रही हैं। इन सब के बिच नूंह के गांधी पार्क में रविवार को "भाईचारा एकता जिंदाबाद " जैसे नारों के माहौल में सांप्रदायिकता सौहार्द और न्याय के पक्ष में नागरिक सम्मलेन आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी तादाद में मेहनतकश महिला, पुरुष, युवा शामिल हुए। सभी ने मिलकर नागरिकों की एकता बनाये रखने और साजिशकर्ताओं को पराजित करने का संकल्प लिया। देखिऐ न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट: