खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से नफ़रती Tool-Kit काम कर रही है। उन्होंने ज्ञानवापी विवाद से लेकर कर्नाटक में बजरंगी शौर्य ट्रेनिंग में हथियारों से लैस उन्माद पर सवाल उठाए। साथ में सफाई कर्मचारी आंदोलन के अभियान #StopKillingUs और बस्तर के आदिवासियों की मांगों पर बात की।