NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
मज़दूर-किसान
भारत
उनके बारे में सोचिये जो इस झुलसा देने वाली गर्मी में चारदीवारी के बाहर काम करने के लिए अभिशप्त हैं
यह आंकड़ें बताते हैं कि अथाह गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर और कूलर की बाढ़ भले है लेकिन बहुत बड़ी आबादी की मजबूरी ऐसी है कि बिना झुलसा देने वाली गर्मी को सहन किये उनकी ज़िंदगी का कामकाज नहीं चल सकता। अगर उनकी ज़िंदगी को गरिमापूर्ण जीवन जीने का माहौल दिया जाए तो उनकी बहुत बड़ी मदद की जा सकती है।  
अजय कुमार
05 May 2022
workers

बढ़ते तापमान का हाल ऐसा है कि अगर दिन भर चारदीवारी से बाहर रहना पड़े तो जीवन मरने के करीब पहुंच सकता है। भारत में गर्मी का मौसम कहर बनकर बरप रहा है।  ऐसे मौसम में जरा उनके बारे में सचिये जो चारदीवारी के बाहर काम करते है। शरीर के लिए बने किसी भी तरह कृत्रिम आश्रय के बाहर जिनका रोजागर है।  उनके ऊपर बढ़ता तापमान किस तरह कहर बरपाता होगा ? यह सोचकर ही एयर कंडीशन में रहने वाले सिहर उठते होंगे। अगर अपने विशेषाधिकार का एहसास होता होगा तो थोड़ा शर्मसार भी होते होंगे।  तो चलिए इसका पता लगाते हैं कि झुलसाती हुई  गर्मी में  कितने लोग चारदीवारी से बाहर काम कर रहे हैं।

जैसा कि खबरों से सामने आ रहा है कि भारत के कई इलाके हीटवेव से झुलस रहे हैं। इलाकों के मुताबिक़ हीटवेव की घोषण की जाती है।  अगर मैदानी इलाके में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जा रहा है, पहाड़ी इलाके में तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा रहा है तो इसे हीटवेव की श्रेणी में रखा जाता है। अगर तापमान 45 डिग्री से 47 डिग्री के बीच में हो तब इसे हीटवेव से लेकर गए गंभीर हीटवेव की श्रेणी में रखा जाता है। अगर किसी इलाके का सामान्य तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है तो इसे हीटवेव की श्रेणी में रखा जाता है। अगर यह सामान्य तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है तो इसे गंभीर हीटवेव की श्रेणी में रखा जाता है। भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक भारत के 520 वेदर स्टेशन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर। मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत बढ़ते तापमान में झुलसता रहा। आने वाले दिनों में गर्मी का और अधिक कहर बरपेगा। जब मानसून नजदीक आएगा तो आद्रता बढ़ेगी। वातावरण से वाष्पीकरण की प्रक्रिया धीमे हो जाएगी। इस तरह से मौसम उन लोगों के लिए और अधिक बेकार हो जाएगा जो चारदीवारी से बाहर करते हैं।

साल 2018 -19 के पीरियोडिक लेबर फाॅर्स डेटा को खंगाल कर हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटर रोशन किशोर और अभिषेक झा ने यह बताया कि भारत के कितने प्रतिशत कामगार चारदीवारी से बाहर करते है? कितने प्रतिशत मजदूर झुलसा देने वाली गर्मी को सहन करते होंगे।

पीरिऑडिक लेबर फोर्स के आँकड़े जुटाते समय यह भी आंकड़ा जुटाया जाता है कि कौन कहाँ पर काम कर रहा है? तकरीबन 10 श्रेणियों में बांटकर यह सवाल पूछा जाता है कि कौन ग्रामीण इलाके में काम करता है? कौन शहरी इलाके में काम करता है? किसके पास  काम करने की स्थायी जगह नहीं है? इस तरह के सवालों से यह जवाब मिलता है कि तकरीबन 10.8 प्रतिशत शहरी कामगार खुले में काम कर रही है और तकरीबन 10.7 प्रतिशत ग्रामीण कामगार खुले में काम कर रही है। कृषि क्षेत्र में काम में लगे लोगों से यह सर्वे यह सवाल नहीं पूछता कि वह कहाँ काम करते हैं? मानकर चलता है कि कृषक और कृषि कामगार बाहर काम करते हैं। इस तरह से तकरीबन 38 प्रतिशत कामगारों से उनके काम करने की जगह से जुड़ा सवाल नहीं पूछा गया। यह मानकर चला गया कि वह आउटडोर काम करते हैं।

कृषि क्षेत्र के अलावा क्रंस्टक्शन सेक्टर में सबसे अधिक लोग चारदीवारी के बाहर काम करते हैं। तकरीबन 62.4 फीसदी कंस्ट्रक्शन सेक्टर का हिस्सा आउटडोर काम करता है। खनन और उत्खनन क्षेत्र का तकरीबन 14.8 फीसदी बाहर काम करता है। व्यापार, होटल, यातायात और संचार का तक़रीबन 10 फीसदी हिस्सा बाहर काम करता है। शिल्प और इससे जुड़े कामों का तक़रीबन 27 फीसदी हिस्सा बाहर काम करता है। इन सबको मिला दिया जाए तो किसी भी तरह का काम कर रही कुल आबादी में तकरीबन 49. 4 फीसदी आबादी चारदीवारी के बाहर काम कर रही है। अगर गिनती में कहें तो तकरीबन 23 कामगार बाहर काम कर रहे हैं।  इनमे से तकरीबन 68 फीसदी हिस्सा अगर छुट्टी लेता है तो उस दिन पैसा काट लिया जाता है। मतलब अगर गर्मी ने बुखार में धकेल दिया तो काम से छुट्टी लेने पर किसी तरह का पैसा नहीं मिलेगा। यहाँ समझने वाली बात यह भी है कि यह कोई ऐसी आबादी नहीं है जिसकी कमाई बहुत ज्यादा है। वर्ल्ड इनक्वॉलिटी डेटाबेस के आंकड़े बताते है कि भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी की कमाई महीने के 25 हजार से कम है। मतलब चारदीवारी के बाहर काम करने वालों की कमाई भी 25 हजार महीने से अधिक नहीं होगी।

यह आंकड़ें बताते हैं कि अथाह गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशन और कूलर की बाढ़ भले है लेकिन बहुत बड़ी आबादी की मज़बूरी ऐसी है कि बिना झुलसा देने वाली गर्मी को सहन किये उनके जिंदगी का कामकाज नहीं चल सकता। अगर उनकी जिंदगी को गरिमापूर्ण जीवन जीने का माहौल दिया जाए तो उनकी बहुत बड़ी मदद की जा सकती है।  

Rising temperature
heat
Workers and Labors
workers and peasant
poor workers

Related Stories


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License