NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
पड़ताल: क्या पुलिस ने मुखर्जी नगर में बंद कराए कोचिंग?
दिल्ली के कोचिंग हब मुखर्जी नगर में सन्नाटा छाया हुआ है। इसकी वजह एक कथित पुलिस आदेश को बताया जा रहा है। न्यूज़क्लिक की टीम ने सच्चाई जानने के लिए इलाके का दौरा किया।
मुकुंद झा
26 Dec 2019
coaching center

दिल्ली के कोचिंग हब या आईएएस फैक्ट्री कहे जाने वाले मुखर्जी नगर में आजकल एक अलग तरह की अफरा तफरी है। अधिकतर पीजी, लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर बंद हैं। दूसरे राज्यों से आये छात्र वापस अपने गृह नगर जा रहे हैं। जो रास्ते और चौक छात्रों और लोगों से भरे होते थे, वहां एक अलग सी शांति या कहें सन्नाटा है। इसके पीछे की वजह एक कथित पुलिस आदेश है, जिसमें पुलिस द्वारा पीजी, हॉस्टल, इंस्टीट्यूट और कोचिंग सेंटर्स को 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने और इलाका खाली करने फरमान यानी नोटिस जारी किया गया था। बाद में ये नोटिस वायरल हो गया और मैसज की शक्ल में हर छात्र और कोचिंग मालिकों के पास पहुंच गया। जिसके चलते सभी के बीच डर का माहौल बन गया है

notice
हालांकि पुलिस ने बुधवार, 25 दिसंबर को इस मैसज व वीडियो को फेक करार देते हुए इसे अफ़वाह बताया। इस पूरी स्थति को लेकर न्यूज़क्लिक की टीम ने मुखर्जी नगर का दौरा किया और इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की। क्या वाकई में यह महज़ एक अफ़वाह हैं या पुलिस द्वारा जारी फ़रमान, जिसे अब पुलिस खारिज कर रही है।

हमने अपनी पड़ताल के दौरन कई छात्रों, स्थानीय दुकानदारों, पुलिस और कोचिंग के संचालकों से बात की है। छात्रों, स्थानीय दुकानदारों और कोचिंग मालिकों ने मुखर्जी नगर पुलिस के दावों पर सवाल उठाए। कई लोगों ने बताया कि पुलिस के लोगों ने खुद ही कोचिंग को बंद कराने के साथ पीजी भी खाली करवाया है। कई लोगों ने तो यह भी कहा कि एक शिक्षक ने अपनी कोचिंग को बंद करने से मना किया तो उन्हें पुलिस अपने साथ भी ले गई थी।

क्या है पहले पूरा घटनाक्रम?

सबसे पहले पीजी खाली करने का मैसेज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक वीडियो में एक कथित पुलिसकर्मी छात्रों से मुखर्जी नगर को खाली करने के लिए कह रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी कह रहा है कि पूरी दिल्ली में धारा 144 लगी है। कानून व्यवस्था का सवाल है इसलिए सभी लोग पीजी खाली करें और कोचिंग को भी बंद करें। इसके साथ ही पुलिस का एक लेटर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद करने का आदेश दिया गया है।

कई लोगों ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में मुखर्जी नगर से भी छात्र भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसलिए एहतियातन पुलिस ने यह कदम उठाया हैं।

न्यूज़क्लिक से मुखर्जी नगर थाने के एक सिपाही ने फोन पर बातचीत में साफ कहा कि पुलिस ने किसी भी तरह का कोई भी ऐसा आदेश नहीं दिया। जो लेटर वायरल हो रहा है वो साफ तौर पर फर्जी है क्योंकि उसमें मुहर नहीं है। इसके साथ ही जितने वीडियो चल रहे हैं वो भी फेक हैं।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में एक कथित पुलिस अधिकारी कह रहा है कि 24 तारीख से सब के सब कोचिंग सेंटर और पीजी बंद हो जाएंगे। सब लोग अपने टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ। 2 तारीख को वापस आइए, इसे विंटर वेकेशन समझ लो। लॉ एंड ऑर्डर हालात काफी नाजुक हो रखी है। धारा 144 लगी हुई है पूरी दिल्ली में। करियर मत खराब होने देना अपना। अपने घर जाओ। 24 की शाम को निकल जाना और 2 तारीख को वापस आना। हम सबकुछ बंद करा रहे हैं। कोई किसी भी तरह का प्रोटेस्ट नहीं करेगा। रात में शोर मचाते हो, अगर एक भी फुटेज मिल गई तो हम बंद कर देंगे। कैमरे लगे हुए हैं सबके पीजी में। हम लोग बिल्कुल अलर्ट हैं, बिल्कुल नहीं बख्शेंगे। आपको आगाह कर रहे हैं।

अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है।

फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएं।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। PG, लाइब्रेरी सब बन्द कर दिए हैं।

क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है? pic.twitter.com/fWQQvWtpKr

— Govind Mishra (@_govindmishra) December 24, 2019

इस पर हमने जब छात्रों से बात कि तो सभी ने वीडियो को सही कहा। कहा की यह वीडियो इंद्रा विहार के पास का है। गुजरात से आए छात्र गौतम, जो मुखर्जी नगर में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की, इसके साथ ही कई अन्य छात्रों ने भी इसको सही बताया।
gautam
गौतम ने कहा कि उन्हें भी यह वायरल मैसज मिला कि पुलिस ने सभी को पीजी खाली करने को कहा है। इसके बाद वो एकदम से हैरान हो गए वायरल मैसेज की कॉपी लेकर थाने गए और उनसे पूछा कि क्या यह उन लोगों ने जारी किया है?

गौतम ने कहा कि इस पर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि यह उन्होंने ही जारी किया है, इस पर उन्होंने कहा कि वो इतनी दूर से आए हैं ऐसे कैसे चले जाएं।  

इसके अलावा इलाके की अधिकतर लाइब्रेरी बंद हैं। हम करीब चार लाइब्रेरी में गए, सभी में ताले लगे थे। हम कई प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में गए, अधिकतर बंद थे। जो खुले थे उनमे भी क्लास बंद थी, केवल ऑफिस खुले थे। हमने कई संस्थानों के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात की उनसे घटना के बारे में पूछा, सभी ने पुलिस के फैसले पर खुलकर बातचीत की। लेकिन अधिकतर ने नाम न छापने की शर्त रखी।

उनके मुताबिक, पुलिस ने 24 घंटे में अपना बयान बदला है। मंगलवार को चलती क्लासेज के समय भी हमारे सेंटर में पुलिस पहुंची थी। उसने साफ किया कि कल यानी 25 दिंसबर से सभी क्लास बंद रहेगी। पुलिस ने तब भी कहा था कि लॉ एंड ऑर्डर की वजह से जैसा निर्देश हुआ है उसका पालन करें और आप लोग कल से इसे बंद रखें।

यही कारण है कि सभी कोचिंग संस्थानों के अधिकतर सेंटर बुधवार से ही बंद हैं।

 

एक कोचिंग के मार्केटिंग करने वाले नौजवान ने कहा कि दो तीन दिन से रोज पुलिस उनके सेंटर आ रही थी। यहां तक मुखर्जी नगर के ही एक नामी इंस्टिट्यूट के सेंटर टीचर को पुलिस थाने भी ले गई। क्योंकि उन्होंने अपनी कोचिंग को बंद करने से मना किया था।  

मनोज आईएस एकेडमी में काउंसलर आरती ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि बाहर के लोगों से पुलिस ने कहा कि आप अपनी कोचिंग 2 तारीख तक बंद रखे। इससे पहले पीजी खाली कराए गए, जिससे बच्चे चले गए और जब बच्चे नहीं तो क्लास कैसे चलेगी?
arti
आगे उन्होंने यह भी कहा कि इससे बच्चों का भारी नुकसान भी हो रहा है। मार्च में एग्जाम है लेकिन अभी क्लासेस बंद करा दी गई हैं।

कई लोगों ने हमें ऑन रिकॉर्ड कहा कि पुलिस ने उनके सामने कई कोचिंग्स को बंद कराया और साफ निर्देश दिए कि 2 तारीख तक सब बंद रहेंगे।

इस पूरी घटना से छात्रों का तो नुकसान हुआ ही है लेकिन हमने कई स्थानीय दुकानदारों से बात की। उनका भी कहना है कि बच्चों से ही उनका काम होता था लेकिन बच्चों के जाने से उनका काम ठप पड़ गया है। फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले विनय ने कहा कि काम बहुत कम हो गया है।
photococy
मुखर्जी नगर खाली कराने का असली कारण

दिल्ली सहित पूरे देश में CAA/NRC का जोरदार विरोध हो रहा है। इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में छात्र और नौजवान हिस्सा ले रहे हैं। इसलिए पुलिस ने कई जगहों से छात्रों को हटाया भी है, पहले भी हमने एएमयू में ऐसा ही देखा है। कई लोगों का मानना है कि मुखर्जी नगर में भी ऐसा हो सकता है।

इस पूरी घटना के संबंध में जब न्यूज़क्लिक ने लोगों से बात की तो पता चला कि आरडब्ल्यूए ने 21 दिसंबर को डीसीपी और मुखर्जी नगर थाने की पुलिस को लेटर लिखा था। जिसमें न्यू ईयर की रात मुखर्जी नगर में होने वाले हुड़दंग व छेड़छाड़ की घटनाओं का हवाला दिया गया था।
mukharji nagar
बता दें कि 31 दिंसबर 2017 को एक घटना हुई थी जो बाद में छात्र बनाम स्थानीय लोग का झगड़ा बन गया था। इस तरह की घटना न हो इसलिए पिछले साल भी न्यू ईयर से दो दिन पहले कोचिंग बंद किये गए थे। इस बार भी कई लोगों ने कहा कि यह भी एक वजह हो सकती है कि मुखर्जी नगर से छात्रों को हटाया जा रहा हो।

लेकिन इसको लेकर सभी सवाल कर रहे थे कि हफ़्ते भर के लिए बंद करना कितना उचित है। हालांकि पुलिस कह रही है कि उसने इस तरह का कोई फ़रमान नहीं दिया।

इसको लेकर एक शिक्षक ने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले में सेफ गेम खेला है। एक ऐसा आदेश निकला जिसमें मुहर और हस्ताक्षर नहीं दिए और पूरे इलाके में फैला दिया। अब जब मामला मीडिया में आ गया तो पुलिस आसानी से कह रही है कि सब फेक है, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस ने खुद जा जाकर कोचिंग, पीजी और लाइब्रेरी बंद करवाए हैं।

Mukherjee Nagar
Coaching Center
delhi police
PG close notice
CAA
NRC
Protest against NRC
Protest against CAA

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा

शाहीन बाग़ : देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!

शाहीन बाग़ ग्राउंड रिपोर्ट : जनता के पुरज़ोर विरोध के आगे झुकी एमसीडी, नहीं कर पाई 'बुलडोज़र हमला'

जहांगीरपुरी : दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता पर ही सवाल उठा दिए अदालत ने!

अदालत ने कहा जहांगीरपुरी हिंसा रोकने में दिल्ली पुलिस ‘पूरी तरह विफल’

मोदी-शाह राज में तीन राज्यों की पुलिस आपस मे भिड़ी!

चुनावी वादे पूरे नहीं करने की नाकामी को छिपाने के लिए शाह सीएए का मुद्दा उठा रहे हैं: माकपा

पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ़्तार किया, हरियाणा में रोका गया क़ाफ़िला


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?
    25 May 2022
    मृत सिंगर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो पुलिस ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार का ये भी कहना है कि देश की राजधानी में उनकी…
  • sibal
    रवि शंकर दुबे
    ‘साइकिल’ पर सवार होकर राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल
    25 May 2022
    वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है और अब सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
  • varanasi
    विजय विनीत
    बनारस : गंगा में डूबती ज़िंदगियों का गुनहगार कौन, सिस्टम की नाकामी या डबल इंजन की सरकार?
    25 May 2022
    पिछले दो महीनों में गंगा में डूबने वाले 55 से अधिक लोगों के शव निकाले गए। सिर्फ़ एनडीआरएफ़ की टीम ने 60 दिनों में 35 शवों को गंगा से निकाला है।
  • Coal
    असद रिज़वी
    कोल संकट: राज्यों के बिजली घरों पर ‘कोयला आयात’ का दबाव डालती केंद्र सरकार
    25 May 2022
    विद्युत अभियंताओं का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 11 के अनुसार भारत सरकार राज्यों को निर्देश नहीं दे सकती है।
  • kapil sibal
    भाषा
    कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
    25 May 2022
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल ने यह भी बताया कि वह पिछले 16 मई…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License