'पड़ताल दुनिया भर की' में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी पर किये ड्रोन हमले की असल कहानी पर प्रकाश डाला न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ मिल कर। साथ ही चर्चा की, कि किस तरह से यूक्रेन को नेटो में शामिल करने की अमेरिकी लालची निगाह का रूस प्रतिकार कर रहा है।