NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जेएनयू: एमएचआरडी फार्मूले से छात्र असंतुष्ट, शिक्षक ने वीसी को हटाने की मांग की 
छात्रों को एमएचआरडी के प्रस्तावित फार्मूले से यकीन नहीं  हो रहा है।शिक्षक अपनी सुरक्षा के लिए डर हुए हैं, शिक्षकों ने कहा कुलपति के अधीन काम नहीं कर सकते 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
14 Jan 2020
JNU

दिल्ली: जवाहर लाला नेहरू छात्र संघ (JNUSU),  जवाहर लाला नेहरूशिक्षक संघ (JNUTA), मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के बीच कई दौर के विचार-विमर्श के बाद भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की हिंसा में 5 जनवरी को संकट और अधिक जटिल हो गया है।  विश्वविद्यालय प्रशासन ,छात्रों के प्रतिनिधियों और एमएचआरडी के अधिकारियों की बैठक के बाद, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जेएनयू के बढ़ी -फीस संबंधी मामले को जेएनयू छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चाओं के बाद हल कर लिया गया हैं।  पिछले साल विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा तीव्र आंदोलन के बाद, मंत्रालय ने पूर्व यूजीसी के अध्यक्ष वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था, जो सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी। 

बयान में कहा गया है, "एचपीसी की सिफारिशों की भावना को ध्यान में रखते हुए 10 और 11 दिसंबर, 2019 को छात्रों और शिक्षकों और जेएनयू प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ सचिव एचआरडी द्वारा विभिन्न बैठकें की गईं, कुछ पारस्परिक रूप से सहमत समझौते किए गए।  चर्चाओं के कई दौर के बाद, जेएनयू ने एक बयान जारी किया है कि छात्रों को शीतकालीन सत्र के लिए प्रस्तावित सेवा और उपयोगिता शुल्क का खर्च वहन करने के लिए नहीं कहा जा रहा है, जो कि छात्रों की मुख्य  मांग थी। 10 वीं और 11 दिसंबर की बैठक में सहमति व्यक्त की गई थी। 2019, संशोधित हॉस्टल रूम शुल्क, हालांकि, बीपीएल छात्रों के लिए 50% रियायत के साथ लागू रहेगा। "


  हालांकि, छात्रों को एमएचआरडी के प्रस्तावित फार्मूले से यकीन नहीं  हो रहा है। सेंटर ऑफ कम्युनिटी हेल्थ एंड मेडिसिन में  एम० फिल के छात्र कौशिक महतो ने कहा, "छात्र बढ़े हुए कमरे के किराए का भुगतान नहीं करेंगे क्योंकि यह एक अवैध इंटर हॉल एडमिंस्ट्रेसन की बैठक में पारित किया गया था जहाँ प्रशासन ने हमारी आवाज़ सुनने की जहमत नहीं उठाई। " उन्होंने कहा कि कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या के बारे में भी प्रशासन झूठ बोल रहा है। जब हमने छात्रों के डीन के कार्यालय से संपर्क किया, तो हमें बताया गया कि 7413 छात्रों में से केवल 2494 ने अपना पंजीकरण कराया था।

जेएनयूएसयू के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने न्यूज़क्लिक को बताया कि एमएचआरडी का बयान 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को जारी किए गए चर्चा के रिकॉर्ड के विपरीत है। 
इस बिच जेएनयू में हुए हिंसा को लकेर अदालत ने व्हाट्सऐप , गूगल को पुलिस द्वारा पूछा गया जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया 


 दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप और गूगल को जेएनयू हमले के संबंध में पुलिस द्वारा पूछा गया। जानकारी उनकी अपनी नीतियों के अनुसार संरक्षित रखने और उपलब्ध करवाने का मंगलवार को निर्देश दिया गया है। न्यायमूर्ति ब्रिजेश सेठी ने पुलिस से कहा कि वह गवाहों को जल्द से जल्द तलब करे और उन दो वॉट्सऐप समूहों के सदस्यों के फोन बंद करे जिन पर पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा का समन्वय किया गया था।

अदालत ने जेएनयू प्रशासन और परिसर के भीतर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को निर्देश जारी किया और कहा कि पुलिस द्वारा मांग की गई हमले के सीसीटीवी फुटेज वह संरक्षित रखें और जल्द ही जल्द उपलब्ध करवाएं। यह निर्देश जारी करते हुए अदालत ने जेएनयू के प्रोफेसर अमित परमेश्वरन , अतुल सूद और शुक्ला विनायक सावंत की ओर से दायर याचिका का निबटारा कर दिया। याचिका में दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली सरकार को पांच जनवरी के जेएनयू हमले से संबंधित डेटा , सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य संरक्षित रखने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। 

आदेश आने से पहले Google ने अपनी दलीलों में अदालत को कहा था कि अगर पुलिस उसे दो वॉट्सऐप समूहों 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' और 'फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस' के सदस्यों की जानकारी दे ,ईमेल आईडी आदि दे तो वह पता लगा सकता है कि चेट हिस्ट्री का बैकअप गूगल ड्राइव पर हुआ है या नहीं। अगर बैकअप है तो उसे संरक्षित करके जांच एजेंसी को उपलब्ध करवाया जा सकता है। गुगल ने अदालत को बताया कि उसके सिस्टम पर जो कुछ भी उपलब्ध है उसने उसे संरक्षित रखा है। 
दूसरी ओर , वॉट्सऐप ने अदालत को बताया कि चैट एक बार दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाती है तो वह सर्वर पर स्टोर नहीं रहता है।] उन्होंने दावा किया कि चैट भेजने वाले और पाने वाले के फोन पर ही मिल सकती है। 
 दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उसकी ओर से 10 और 11 जनवरी को वॉट्सऐप को जानकारी और डेटा उपलब्ध करवाने का अनुरोध भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह का अनुरोध जेएनयू प्रशासन और एसबीआई की शाखा को भी भेजा गया था लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला।  पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उसने 37 लोगों की पहचान की जो दो ग्रुप का हिस्सा थे। उन्हें पेशी के नोटिस भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अब तक कोई फोन नहीं किया है। 
आपको बात दें पांच जनवरी को नकाबपोश लोगों की भीड़ ने जेएनयू परिसर में घुसकर तीन हॉस्टलों के छात्रों को निशाना बनाया था। नकाबपोशों के हाथों में लाठियां और लोहे की छड़ें थीं। उन्होंने तीन होस्टल में छात्रों को पीटा और परिसर में तोड़फोड़ की। इस घटना के सिलसिले में वसंत प्रमुख ( उत्तर ) पुलिस थाने में तीन प्राथमिकियां दर्ज करवाई गई हैं। 
  इस बिच दिल्ली पुलिस ने दो अभियोगों से पूछताछ की  

जेएनयू हमले के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को दो और न्यायाधीशों से पूछताछ की।  पांच जनवरी को जेएनयू परिसर में नकाबपोश लोगों की भीड़ ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुचेता तालुकदार और प्रिया रंजन से हमले के बारे में हस्तक्षेप की।  

शिक्षक अपनी सुरक्षा के लिए डर हुए हैं, शिक्षकों ने कहा कुलपति के अधीन काम नहीं कर सकते 

हालांकि, विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति ममीडाला जगदीश कुमार को हटाने की अपनी मांग दोहराई। शिक्षकों के संघ ने अपने डोजियर में कहा, "  5 जनवरी की भीड़ की हिंसा का एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू शिक्षकों, उनके परिवारों, आवासों और उनके वाहनों को व्यवस्थित रूप से हमला करना था  ।  हिंसा में उनके नेतृत्व में वीसी और प्रशासन की मिलीभगत। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षक कैंपस में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और डरते हैं कि अगर वीसी अपने पद पर बने रहे, तो आने वाले दिनों में  इस तरह के और हमले हो सकते हैं। "

निकाय ने अपने बयान में कहा, "शिक्षकों के लिए यह दिखावा करना संभव नहीं है कि चीजें सामान्य हैं और एक वीसी और एक प्रशासन के निर्देश पर नियमित गतिविधियां शुरू करते हैं, जिनमें उन्हें बिल्कुल विश्वास नहीं है। जबकि शिक्षक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों पिछले सेमेस्टर की लंबित गतिविधियों के साथ-साथ वर्तमान और उन अंत तक अतिरिक्त मील जाने के इच्छुक हैं, सामान्य स्थिति की बहाली एक आवश्यक पूर्व शर्त है और 5 जनवरी के बाद इसमें वीसी को हटाना शामिल है। "

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, जेएनयूटीए के अध्यक्ष, डीके लोबियाल ने कहा, "5 जनवरी की हिंसा से पहले, शुल्क वृद्धि और प्रशासनिक विफलता मुख्य मुद्दे थे। वे अभी भी हैं। लेकिन परिसर में हिंसा स्पष्ट रूप से संकेत देती है कि वीसी रक्षा करने में विफल रहे हैं।" कैंपस। शिक्षण शिक्षण प्रक्रिया के लिए अनुकूल बनाने के लिए, कुलपति को जाना चाहिए। "
 

JNU
JNUVC
MHRD
JNUTA

Related Stories

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

भारत में छात्र और युवा गंभीर राजकीय दमन का सामना कर रहे हैं 

राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना को क्यों खत्म कर रही है मोदी सरकार?

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, छात्र बोले- जेएनयू प्रशासन का रवैया पक्षपात भरा है

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए

जेएनयू छात्र झड़प : एबीवीपी के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जेएनयू में फिर हिंसा: एबीवीपी पर नॉनवेज के नाम पर छात्रों और मेस कर्मचारियों पर हमले का आरोप

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License