आज किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गए । मगर बड़ी खबर ये कि दुनिया की प्रख्यात मैगज़ीन टाइम के मुख्य पन्ने पर महिला किसानों का ज़िक्र है। ये बतलाया है कि किस तरह महिलाएं इस आंदोलन की असली ताकत हैं । कुछ महीनों पहले शाहीन बाग की बिलकिस दादी को भी टाइम मैगज़ीन में जगह मिली थी। अभिसार शर्मा आज बता रहे हैं के ये आंदोलन कितना मुश्किल रहा है किसानों के लिए।