NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
झारखंड और बिहार में भी मज़दूर विरोधी फ़ैसलों के ख़िलाफ़ हुआ ‘हल्ला बोल!’
झारखंड की कोलियरियों समेत रांची,रामगढ़, बोकारो, धनबाद और देवघर इत्यादि कई अन्य स्थानों के साथ साथ बिहार की राजधानी पटना व कई जिलों में मजदूरों–कर्मचारियों व मानदेयकर्मियों ने राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाते हुए हल्ला बोल कार्यक्रम किया।
अनिल अंशुमन
22 May 2020
हल्ला बोल

“कोरोना आपदा का मोदी इंतज़ाम, भारत नीलाम – मजदूर गुलाम .... सबकुछ छीनने के बाद आत्मनिर्भरता की बात , मजदूरों का अपमान है ... पूंजीपतियों को टैक्स माफी , कर्मचारियों – मजदूरों की वेतन कटौती नहीं चलेगी ... मालिकों को आज़ादी मजदूरों को गुलामी , नहीं सहेंगे ....” जैसे आक्रोशपूर्ण नारों के साथ झारखंड की कोलियरियों समेत रांची,रामगढ़, बोकारो, धनबाद और देवघर इत्यादि कई अन्य स्थानों के साथ साथ बिहार की राजधानी पटना व कई जिलों में मजदूरों – कर्मचारियों व मानदेयकर्मियों ने राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाते हुए हल्ला बोल कार्यक्रम किया।

कोरोना आपदा काल में  मोदी सरकार द्वारा श्रम क़ानूनों और ट्रेड यूनियन अधिकारों को खत्म किए जाने तथा कोयला व अन्य क्षेत्रों के निजीकरण के फैसलों के खिलाफ भाजपा की ट्रेड यूनियन बीएमएस को छोड़ सीटू, एक्टू व एटक समेत देश की 10 प्रमुख प्रतिनिधि राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मजदूरों ने अपना विरोध–आक्रोश प्रदर्शित किया।

रामगढ़ – हजारीबाग स्थित  कोलियारों में सक्रिय रहनेवाले कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने अरगडा स्थित क्षेत्रीय कोल मुख्यालय के समक्ष कोयला मजदूरों के अभियान का नेतृत्व करते हुए कहा कि कोरोना आपदा–लॉकडाउन जैसे संकट की आड़ लेकर मोदी शासन ने देश के मजदूरों श्रम कानूनों पर रोककर अपने फासीवाद चरित्र को ही दिखलाया है। एक ओर,परेशान हाल और भूखे प्यासे पैदल चल रहे लाखों लाख मजदूरों पर पुलिस से लठियाँ चलवा रहा है तो दूसरी ओर मजदूरों के श्रम अधिकारों को छीना जा रहा है । साथ ही कोयला समेत सभी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर देश व मजदूरों को फिर से गुलाम बनाने के कुचक्र रच रहा है । जिसका सभी मजदूर एकजुट होकर कड़ा जवाब देंगे । मोदी शासन के इस विश्वासघात को मजदूर कभी माफ नहीं करेंगे और आनेवाले दिनों में एक बड़ा प्रातिवाद खड़ा करेंगे ।

कोयला राजधानी कहे जानेवाले धनबाद कोयला क्षेत्र के मुगमा कोलियरी मुख्यालय के समक्ष कोयला मजदूरों के विरोध अभियान के नेतृत्व कर रहे कोयला मजदूर नेता कृष्णा सिंह ने कहा कि देश के सभी मजदूरों व गरीबों को महामारी और भुखमरी की आग में ज़िंदा जलने – मरने को धकेलकर मोदी – शाह सिर्फ कारपोरेट – पूंजीपतियों को बचाने में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन के बाद हुई घोषणाओं ने साफ दिखा दिया है कि नरेंद्र मोदी सरकार को देश के मजदूरों – गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए इस लॉकडाउन में भी जुटकर मजदूरों ने दिखा दिया है कि वे भी अब आर–पार की लड़ाई लड़कर रहेंगे और देश के कोयला सेक्टर को नहीं बेचने देंगे। बाद में डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया ।

बीसीसीएल एरिया– 12 में भी सभी ट्रेड यूनियनों की ओर से धरना – प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि कोरोना आपदा काल में भी मोदी शासन मजदूर विरोधी नीतियों को थोपकर अपना अमानवीय चरित्र ही दिखला रहा है । देश में करोड़ों मजदूरों कि रोज़ी रोटी छीन गयी है और लाखों मजदूर भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घरवापसी कर रहे हैं। सड़कों पर पुलिस की लठियाँ खा रहें हैं तो कई कई जगहों पर बे मौत मारे जा रहें हैं। फिर भी यह सरकार इनके सभी जायज अधिकारों को छीनकर पूँजीपतियों को ही सुरक्षा में जुटी हुई है। ऐसे में मजबूर होकर मजदूरों ने भी तय कर लिया है कि वे बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।

बिहार की राजधानी पटना में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की ओर से एक्टू के वरिष्ठ मजदूर नेता आरएन ठाकुर, रसोइयाकर्मी संगठन नेता शशि यादव तथा रणविजय कुमार के नेतृत्व में मजदूर प्रतिनिधियों ने पुलिस रोक से जूझते हुए विरोध मार्च निकाला। बाद में प्रदर्शनकरियों द्वारा राज्य श्रम कार्यालय के समक्ष मोदी सरकार के आदेश की प्रतियाँ भी जलाईं गईं।

wirodh 1.jpg

उक्त राष्ट्रव्यापी मजदूर अभियान के तहत खेग्रामस ( बिहार ) ,बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय मनरेगा मजदूर संघ, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इत्यादि संगठनों कि ओर से राज्य के कई जिलों में विरोध दिवस कार्यक्रम किया गया। 

खबरों के अनुसार झारखंड मुख्यमंत्री ने तो मोदी सरकार घोषित श्रम क़ानूनों पर रोक के फैसलों को अपने प्रदेश में लागू करने से मना कर दिया है। हैरानी की बात है कि बिहार के सुशासन कुमार का खिताब पाने वाले और प्रदेश के गरीबों–मजदूरों का मसीहा कहलाने वाले नितीश जी इस पर साफ साफ कुछ भी बोलने से लगातार बच रहें हैं।

बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। हरबार कि भांति इसबार भी खुद नीतीश कुमार व इनके पार्टी प्रत्याशी के साथ साथ इनकी गंठबंधन सरकार के सहयोगी दल भाजपा के भी नेता– प्रत्याशियों को लोगों के बीच वोट मांगने जाना है। आज जब की इन्हीं की केंद्र सरकार एक के बाद एक मजदूर और गरीब विरोधी फैसले ले रही है जिसका सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में तीखा विरोध हो रहा है । ऐसे में आखिर किस बात पर वे और भाजपा के लोग मजदूरों से वोट मांगेगें .... यह भी देखने कि बात होगी।   

कोरोना महामारी आपदा और लॉकडाउन संत्रास अवधि में संभवतः पूरे देश ने खुली आँखों से देखा कि देश के जिस 130 करोड़ आबादी कि दुहाई नेतागण अक्सर देते हुए नहीं थकते हैं , उसकी कितनी बड़ी और विशाल आबादी किस कदर रोजी रोटी की मुहताज ज़िंदगी जी रही है । ऐसे में मेहनत करनेवाले मजदूरों के श्रम अधिकारों को छीनने के फैसले क्या सचमुच में राष्ट्र के लोकतान्त्रिक आर्थिक विकास को सुनिश्चित करनेवाले होंगे .... अहम सवाल है  !

labor laws
Protest against labor law
Jharkhand
Bihar
AICCTU
trade unions
CITU
Center of indian trade unions

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुंडका अग्निकांड के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष ऐक्टू का विरोध प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका में सिबन्ये स्टिलवाटर्स की सोने की खदानों में श्रमिक 70 दिनों से अधिक समय से हड़ताल पर हैं 

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License