बोल के लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बिहार में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हुए हमले की बात कर रहे हैंI इस हमले में कन्हैया की गाड़ी पर पथराव किया गया और उनके परिवार, खासकर उनकी माँ पर बहुत अभद्र टिप्पणियाँ की गयीI इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समर्थकों की भाषा पर देखिये अभिसार शर्मा की राय।