आज की पहली ख़बर है दिल्ली से जहां सुप्रीम कोर्ट ने केरल के एक पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही नज़र रहेगी पंजाब में किसान संगठनो द्वारा किये गए रेल ब्लॉकेड और केंद्र के साथ हुई उनकी बातचीत पर भी। आखिर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा के साथ देखेंगे खोज ख़बर का नया एपिसोड।