आंदोलन के चार महीने होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान दिया थाI इसका असर असर पंजाब, हरियाणा, बिहार, आंध्रप्रदेश आदि सहित कई राज्यों में देखने को मिलाI बंद के साथ ही किसानों ने एक बार फिर अपनी माँग पुख्ता तौर से रखी कि जब तक कानून वापिस नहीं लिए जायेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।