NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
लखनऊ दिन भर : ख़ास रपट :  लाठीचार्ज, पथराव, आगज़नी, एक मौत
हुसैनाबाद इलाक़े के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनके घरों में घुस कर तोड़फोड़ की है। इस पूरे बवाल के बीच एक युवक की मौत भी हो गई। हालांकि मृतक के भाई के मुताबिक उनका भाई प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
असद रिज़वी
19 Dec 2019
UP Protest

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज नागरिकता (संशोधित) क़ानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया। लखनऊ के कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं और इस बीच दो पुलिस चौकियों में आग लगा दी गई।

हुसैनाबाद इलाक़े के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनके घरों में घुस कर तोड़फोड़ की है। इस पूरे बवाल के बीच एक युवक की मौत भी हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसके बारे में पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक के भाई का कहना है कि उनका भाई प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था। हालांकि उन्होंने पुलिस पर ही गोली मारने का आरोप लगाया।

नागरिक संगठनों और वामपंथी दलों की तरफ़ से आज लखनऊ में नए नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहा था। शहर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात था। ताकि लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए न जा सकें। लेकिन प्रशासन और पुलिस की सख़्ती के बावजूद बड़ी संख्या में नागरिक समाज, वामपंथी दल और आम जनता प्रदर्शन करने के लिए परिवर्तन चौक पहुँची। जहाँ पहले से ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नाकाबंदी कर रखी थी।

नागरिक समाज और वामपंथी दलों ने आज के प्रदर्शन के लिए परिवर्तन चौक को चुना था। परिवर्तन चौक लखनऊ का वो इलाक़ा है जो नए लखनऊ और पुराने लखनऊ को जोड़ता है। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा परिवर्तन चौक पर स्थित (केडी सिंह) मेट्रो रेलवे स्टेशन को भी बंद करवा दिया था।

लेकिन 11 बजे दिन से ही प्रदर्शनकारी धीरे धीरे है वहाँ पहुँचने लगे। पहले पुलिस ने वहाँ पहुँचे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन जब वहाँ बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने आना शुरू किया तो पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करके उनको परिवर्तन चौक से दूर खदेड़ दिया गया।

दोपहर क़रीब 2 बजे परिवर्तन चौक आने वाले एक रास्ते पर भाकपा (माले) के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता नागरिकता क़ानून को वापस लेने की माँग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा सरकार नागरिकता क़ानून लाकर भारतीय समाज में विभाजन करना चाहती है। पुलिस के दबाव के बावजूद ये लोग धरने से नहीं हटे। थोड़ी देर बाद ही अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महिलाएँ भी धरने में शामिल हो गईं।

दूसरी ओर परिवर्तन चौक स्थित बेग़म हज़रत महल पार्क और सादत अली ख़ा के मक़बरे में बड़ी तादाद में लोग जमा होने लगे। यह लोग नागरिकता क़ानून वापस लो के नारे लगा रहे थे। इसके अलावा भी कुछ लोग केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे।

देखते ही देखते वहाँ हज़ारों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। प्रदर्शनकारी नागरिकता क़ानून वापस लो की तख्तियां भी हाथो में लिए हुए थे। कुछ प्रदर्शनकारी अपने हाथों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें लिए थे और कह रहे थे कि वह देश के संविधान की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

दूसरी तरफ़ से कुछ अधिवक्ता और नागरिक संगठन के लोग परिवर्तन चौक से क़रीब तीन सौ मीटर की दूरी पर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शनकारी क़रीब दो घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। लेकिन शाम तक़रीबन तीन बजकर 25 पर इन प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन परिवर्तन चौक की तरह बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने इनको रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

1_2.PNG

लाठीचार्ज शुरू होने के बाद भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारी ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते है इससे हालत पुलिस के क़ाबू के बाहर हो गए। चारों तरफ़ से पथराव शुरू हो गया है जवाब में पुलिस द्वारा भी प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया रहा था। पथराव इतना ज़्यादा था कि लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राराम और आईजी पुलिस एसके भगत को भी मोर्चा छोड़कर हटना पड़ा।

कुछ गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने परिवर्तन चौक पर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी। इस बीच कई निजी टीवी चैनलों की ओबी वैन को भी आग के हवाले कर दिया गया। जिन टीवी चैनलों की ओबी वैन में आग लगी उनमें नेटवर्क 18 और आजतक आदि हैं।

इसके अलावा ड्यूटी पर आये सीएनएन-आईबीएन के वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्रा की गाड़ी में भी आग लगा दी गई। प्रांशु ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी और ओबी वैन को बेग़म हज़रत महल पार्क पर खड़ा किया था जहाँ उनकी गाड़ी को आग लगा दी गई। प्रांशु मिश्रा के अनुसार ही उनकी गाड़ी में उनका लैपटॉप भी था जिसमें के समाचार से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज़ सेव थे। इसके अलावा वहाँ पर दर्जनों पत्रकारों की मोटरसाइकिलों को भी जलाया गया। लखनऊ के वरिष्ठ छायाकार आज़म हुसैन और मुर्तज़ा रिज़वी की मोटरसाइकिलों भी जला दी गई है। 

3_0.PNGछायाकार सुरेश, शुभंकर और छोटू की की भी मोटरसाइकिलें जलाई गई हैं और फोटोग्राफर सुनील रैदास का कैमरा तोड़ा गया है।

स्थिति उग्र होते देख पुलिस को प्रदर्शनकारियों को क़ाबू में करने के लिए आँसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल भी करना पड़ा। लेकिन  प्रदर्शनकारी इतनी बड़ी संख्या में थे की पुलिस के लिए उन पर क़ाबू पाना आसान नहीं था। प्रदर्शनकारियों को क़ाबू करने में पुलिस को डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव होता रहा और प्रदर्शनकारी नागरिकता क़ानून के विरोध में नारे लगाते रहे।

हसनगंज इलाक़े में जब लोग अपने घरों से बाहर निकले थे तो पुलिस ने उनको भी प्रदर्शन में जाने से रोका। जिसके बाद लोगों ने वहीं पर नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के दबाव के बावजूद प्रदर्शनकारी अपने घर वापस नहीं गए। जिसके बाद पुलिस ने हज़ारों की तादाद में जमा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और देखते ही देखते हालात पुलिस के क़ाबू के बाहर हो गए। नाराज़ और गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क के डिवाइडर तोड़ दिए और हसनगंज इलाक़े में स्थित मदेयगंज चौकी में आग लगा दी इसके अलावा इस इलाक़े में कई वाहन भी जला दिए गए। जिसमें मदेयगंज चौकी के बाहर खड़ी तक़रीबन आधा दर्जन मोटरसाइकिलें हैं और एक कार भी है।

पुलिस के अनुसार आज हुए प्रदर्शन में क़रीब 16 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

2_0.PNG

पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाक़े में जब आज दोपहर की नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले तो पुलिस ने उन पर वापस घर लौट जाने के लिए दबाव बनाया। लेकिन प्रदर्शनकारी विरोध करने के लिए परिवर्तन चौक जाना चाहते थे। हुसैनाबाद इलाक़े में घंटा घर के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे। प्रदर्शनकारियों को न रुकता देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव शुरू हो गया। इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े के पास स्थित सतखंडे चौकी में आग लगा दी। इसके अलावा वहाँ खड़े कई वाहनों को भी आग लगा दी गई।

इसके अलावा पुलिस पर आरोप है कि उसने हुसैनाबाद इलाक़े के स्थानीय लोगों के घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की है। इसके अलावा हुसैनाबाद इलाक़े में ही पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा की भी पिटाई कर दी। अशीष मिश्रा को ये बताने के बाद भी कि वे एक प्रमुख समाचार पत्र के संवाददाता है पुलिस ने उनको नहीं छोड़ा और उन पर ख़ूब लाठियां बरसायी। जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा भी छायाकार आज़म हुसैन को भी पुलिस लाठीचार्ज में काफ़ी चोटें आयी हैं।

प्रदर्शन के बाद अब पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर रही है। देर रात ख़बर लिखे जाने के समय शहर के विभिन्न इलाकों से गिरफ़्तारियों की ख़बरें आ रही हैं। अभी तक पुलिस ने कुल 112 प्रदर्शनकारीयों गिरफ़्तार किए जाने की पुष्टि की है। लेकिन प्रदर्शन के दौरान भी काफ़ी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार गया। परिवर्तन चौक पहुँचे कांग्रेस नेताओं को भी पुलिस ने सुबह की हिरासत में ले लिया था। समाजवादी पार्टी ने भी हज़रतगंज में नगरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद में बवाल के दौरान चली गोली में मोहम्मद वकील नामक युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके पेट में गोली लगी। सज्जाद बाग निवासी मोहम्मद वकील घर से सामान लेने निकले थे। मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस की गोली से उनके भाई की मौत हुई है। उनके भाई ने मीडिया से कहा कि एक दरोग़ा ने गोली चलाई थी जो उनके भाई को लगी। हालाँकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना की मोहम्मद वकील की मौत की जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें मृतक मोहम्मद वकील एक ड्राइवर थे और डेढ़ साल पहले ही उनका विवाह हुआ था।

(असद रिज़वी स्वतंत्र पत्रकार हैं।) 

CAA
Protest against CAA
Lucknow
UP police
Violence in UP
Citizenship Amendment Act
Left Parties Protest
CPIM

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

लखनऊ: देशभर में मुस्लिमों पर बढ़ती हिंसा के ख़िलाफ़ नागरिक समाज का प्रदर्शन

महानगरों में बढ़ती ईंधन की क़ीमतों के ख़िलाफ़ ऑटो और कैब चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर

लखनऊ में नागरिक प्रदर्शन: रूस युद्ध रोके और नेटो-अमेरिका अपनी दख़लअंदाज़ी बंद करें

दिल्ली दंगों के दो साल: इंसाफ़ के लिए भटकते पीड़ित, तारीख़ पर मिलती तारीख़

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

रेलवे भर्ती मामला: बर्बर पुलिसया हमलों के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर कसा शिकंजा

रेलवे भर्ती मामला: बिहार से लेकर यूपी तक छात्र युवाओं का गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिखाई बर्बरता


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License