दमोह: मध्यप्रदेश के दामोह विधानसभा के उपचुनाव में आज, मतदान से एक दिन पूर्व, एक सरकारी गाड़ी में काँग्रेस ने भारी पैसा होने का आरोप लगाया। यह वाक्या श्याम नगर स्थित क्लब हाउस के बाहर का है जहाँ गाड़ी खड़ी हुई थी। काँग्रेस के हंगामे के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और पुलिस ने जाँच शुरू कर दी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का आरोप है कि पुलिस ने खुद अपनी मौजूदगी में इस गाड़ी को अपनी कस्टडी में ले कर वहाँ से जाने दिया।
हंगामे के दौरान काँग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और उनके समर्थकों की पुलिस से जम कर झड़प हुई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के दफ्तर की है और उनके सहायक के नाम यह आवंटित है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग भाजपा का पिट्ठू बन कर काम कर रहा है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।
इस नोट कांड के सामने आने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश के काँग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने रज्य की भाजपा सरकार पर लगाते हुए कहा कि जिस गाड़ी में पैसे मिले, उसे पुलिस ने स्वयं बिना जाँच के सुरक्षित निकलवा दिया। कमाल नाथ ने पुलिस-प्रशासन की मिली-भगत का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होनें चुनाव आयोग से कलेक्टर और एसपी को तत्काल बर्खास्त करने की माँग की।