कृषि से जुड़े नए क़ानूनों का विरोध करने मध्य प्रदेश और गुजरात से आ रहे किसानों ने हरियाणा के पलवल में मुख्य हाइवे को जाम कर दिया है। किसानों का कहना है कि फसल बेचने के बाद उन्हें उसकी लागत के बराबर भी आमदनी नहीं होतीI फसल सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर हो रही हैI हमें पहले से ही काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रहीं थी और अब ये कानून आने के बाद तो हम पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।