NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
मध्यप्रदेश:  लाठीचार्ज से कोरोना वॉरियर्स का अपमान, कहां गया ताली-थाली का सम्मान!
नियमित नौकरी की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में धरने पर बैठे कोरोना वॉरियर्स पर भोपाल पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए हैं।
सोनिया यादव
04 Dec 2020
लाठीचार्ज से कोरोना वॉरियर्स का अपमान
फोटो साभार : सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले जहां कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली और थाली बजवाई थी अब उन्हीं योद्धाओं पर मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार लाठीचार्ज करवा रही है। मीडिया में आई खबरों की मानें तो आंदोलन कर रहे कई हेल्थ वर्कर्स को लाठीचार्ज में गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं कई प्रदर्शकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार मामले में उचित कदम उठाने की बात कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

नियमित नौकरी की मांग को लेकर करीब 500 हेल्थ वर्कर्स मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में बीते तीन दिनों से धरने पर बैठे थे। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी चिकित्साकर्मियों पर गुरुवार, 3 दिसंबर को जमकर लाठीचार्ज किया और प्रदर्शन स्थल से खदेड़ दिया।

हेल्थ वर्कर्स के मुताबिक कोरोना संकट के दौरान एमपी सरकार ने अप्रैल 2020 में छह हज़ार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को तीन महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण का खतरा देख दो बार और इनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू कर दिया गया। यानी कुल मिलाकर नौ महीने का कॉन्ट्रैक्ट हो गया। अब 31 दिसंबर को इन स्वास्थ्य कर्मियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है, जिसे लेकर हेल्थ वर्कर्स राज्य सरकार से सेवा बहाली और नौकरियों के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब 3 दिसंबर को पुलिस नीलम पार्क पहुंची और उनसे जगह खाली करने को कहने लगी। हेल्थ वर्कर्स जब अपनी बात पर डटे रहे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान करीब 15 हेल्थ वर्कर्स को चोट भी लगी। 47 को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 15 को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के कई सारे वीडियो भी इस वक्त वायरल हो रहे हैं।

प्रदर्शनकारी हेल्थ वर्कर्स का क्या कहना है?

मीडिया मे छपी खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारी हेल्थ वर्कर्स का आरोप है कि प्रदेश में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है फिर भी मिशन डायरेक्टर छवि भारद्वाज बेवजह लगातार स्वास्थ्य कर्मचारियों को हटा रही हैं। जबकि पिछले दिनों राजधानी में खुद स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने उन्हें भरोसा दिया था कि उनकी सेवा समाप्त नहीं की जाएगी।

उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किया। भूखे-प्यासे रह कर तमाम कठिनाईयों को झेलते हुए मरीजों की देखभाल की बावजूद इसके राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अकारण सेवा से निकाल दिया गया है।

इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ. जितेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में समय से उपचार देने के लिए 6200 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इनमें डॉक्टर सहित एएनएम एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे। अब मिशन द्वारा 3000 कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

डॉ. जितेंद्र कुशवाहा के अनुसार जब तक सेवा बहाली नहीं हो जाती तब तक स्वास्थ्यकर्मी राजधानी में ही डेरा डाले रहेंगे और अपने हक़ की आवाज़ उठाते रहेंगे।

आंदोलनकारी हेल्थ वर्कर्स का कहना है कि वे नीलम पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने मौके पर उनकी पिटाई की जिसमें आधा दर्जन महिला डॉक्टर और नर्स घायल हुए हैं। यहां तक की एक गर्भवती महिला को भी मारा गया। इसके बाद पुलिस कई प्रदर्शनकारियों को वाहन में भरकर ले गई । जिसमें से कुछ को बाद में छोड़ दिया गया तो वहीं कुछ को गिरफ्तार किया गया है।

image

अस्पतालों में इन कर्मचारियों की ज़रूरत

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसबी सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में अभी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है। ऐसे में फिलहाल अस्पतालों में इन कर्मचारियों की जरूरत है।

डॉक्टर एसबी सिंह के अनुसार राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मौजूदा सप्ताह के दौरान ही इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। ऐसे समय में कर्मचारियों को सेवा से निकालना कहीं से भी उचित नहीं है।

पुलिस क्या कह रही है?

इस घटना के संबंध में भोपाल पुलिस का कहना है कि प्रदर्शकारियों ने पहले पुलिस पर हमला किया। जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा कम से कम फोर्स का इस्तेमाल किया गया।

भोपाल के एएसपी रजत सकलेचा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वो पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे और हेल्थ मिनिस्टर और सांसद से भी मुलाकात की थी। उनकी मांगें सीएम तक पहुंचा दी गई थीं। फिर भी वो बिना परमिशन के प्रोटेस्ट कर रहे थे। उनसे जगह खाली करने के लिए कहा गया, इसके बाद कुछ ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी को चोट भी लगी। इस दौरान हमने कम से कम फोर्स का इस्तेमाल किया।”

They were protesting for last 4 days & had met Health Minister & MP. Their demands were forwarded to CM. Still they were protesting without permission. They were asked for arrest, some of them tried to attack Police & a cop was injured. Minimum force used for arrest: Bhopal ASP https://t.co/if0T4SpCEY pic.twitter.com/PwUwP9OROC

— ANI (@ANI) December 3, 2020

सरकार क्या कह रही है?

डॉक्टरों के आंदोलन के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मीडिया को बताया कि अभी यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अधिकारियों से चर्चा कर पूरी स्थिति का पता लगाया जाएगा। निष्कासित डॉक्टर नर्स सहित अन्य स्टाफ के हित में क्या अच्छे से अच्छा किया जाए, इस दिशा में तत्काल काम प्रारंभ किया जाएगा।

प्रभु राम चौधरी के अनुसार यह लोग क्यों आंदोलन कर रहे हैं इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। अस्पतालों से कितने लोगों को हटाया गया है। इसकी अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट मांगी जा रही है।

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना वॉरियर्स पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जहाँ एक तरफ़ विश्व भर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है , उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है वही दूसरी तरफ़ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उन पर बर्बर तरीक़े से लाठियाँ बरसा रही है , यह घटना बेहद निंदनीय व मानवीयता व इंसानियत को शर्मसार करने वाली। pic.twitter.com/Besp56S9Kc

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 3, 2020

कमलनाथ ने ट्वीट किया, “जहां एक तरफ़ विश्व भर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उन पर बर्बर तरीके से लाठियां बरसा रही हैं। ये घटना बेहद निंदनीय और मानवीयता व इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।”

कमलनाथ ने मांग की कि लाठीचार्ज के दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो और हेल्थ वर्कर्स की मांगों पर तुरंत सहानुभूति के साथ फैसला लिया जाए।

Bad scenes

Female covid warrior was brutally attacked by MP(Bhopal) Police. @ChouhanShivraj please do something as she was firstly COVID WARRIOR and secondly FEMALE COVID WARRIOR.
PLEASE TAKE ACTION IMMEDIATELY ON THOSE, WHO ARE INVOLVED IN THE ACT. https://t.co/hpu92yKi3U pic.twitter.com/ePeASGEWvK

— Dr Amarinder Singh Malhi AP/DM/SR AIIMS, New Delhi (@drasmalhi) December 3, 2020

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही देश ने किसानों के आंदोलन पर पुलिस की बर्बता देखी थी। इससे पहले सीएए और एनआरसी के विरोध में छात्रों और प्रदर्शकारी लोगों पर लाठीचार्ज की आलोचना हुई थी। अब कोरोना योद्धाओं पर बरसी पुलिस की लाठियों का सोशल मीडिया पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। कोरोना के मुश्किल समय में उनके योगदान को याद करते हुए बीजेपी की शिवराज सरकार पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं। तो वहीं अभी पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुप्पी साध रखी है।

Madhya Pradesh
MP police
Lathicharge on Health workers
Corona warriors
Shivraj Singh Chauhan
kamalnath
BJP

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

दिल्लीः एलएचएमसी अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ‘कोविड योद्धाओं’ ने किया विरोध

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License