एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ़ समुद्री-तूफान! लेकिन बंगाल में लोगों के भले के बारे में सोचने की जगह मच गया सियासी तूफान! इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दोनों की तरफ से क्रमशः भाजपा और टीएमसी के बड़े-बडे नेता परस्पर-विरोधी बयान दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर फेडरल संरचना को नज़रंदाज़ करने का आरोप लगा रहे हैं? सच क्या है? साथ में लक्षद्वीप के घटनाक्रम पर एक नजर. #HafteKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषण