'मजबूत सरकार' के दौर में देश के दो राज्य-असम और मिजोरम आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच दो शत्रु देशों की तरह सरहदी मसले पर गोलियां चल गईं. ये कोई साधारण बात नही है. आज़ाद भारत में ऐसा पहली बार देखा गया. बंगाल में तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद तृणमूल नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार पांच दिनों के लिए दिल्ली आईं. लौटने से पहले उन्होंने कहा, अब वह विपक्षी एकता के लिए अक्सर आती रहेंगी. क्या ममता इस मुश्किल काम में कामयाब हो सकेंगी? #HafteKiBaat में इन दो बड़ी खबरों की पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश.