निर्देशक एम. गनी की नई फ़िल्म 'मट्टो की साइकिल' अपने किरदार के माध्यम से समाज के उस पहलु को उजागर करती है जिसे देखा तो सभी ने है पर उसका समाधान कोई करना नहीं चाहता। सामाजिक भेदभाव, आर्थिक तंगी और रोज़ की लड़ाई को झेलते जीवन जीते हुए शख़्स की कहानी है 'मट्टो की साइकिल'. दक्षिण कोरिया में हुए बुसान फ़िल्म फ़ेस्टिवल से चर्चा में आई में निर्देशक प्रकाश झा लीड रोल में हैं. न्यूज़क्लीक के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार ने निर्देशक एम. गनी से फिल्म पर बात की.