आज हम डॉ. सत्यजीत के साथ ओमिक्रॉन, जो कि महानगरों में बहुत तेज़ी से फैल रहा है, पर चर्चा करेंगे और यह समझने की कोशिश करेंगे की तेज़ी से बढ़ते मामलों में कब स्थिरता आने की सम्भावना है। हम, कोविड को लेकर जो देश व्यापी नीतियाँ हैं, उनको भी समझने की कोशिश करेंगे तथा यह समझेंगे कि क्या स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार नीतियाँ बनानी चाहिए। इसके साथ-साथ हम सुत्रा मॉडल जैसे मॉडल पर डॉ. सत्यजीत के साथ बात करेंगे।