अपने ख़ास कार्यक्रम खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने सीवर में लगातार हो रहीं मौतों का मुद्दा उठाया। साथ ही दिल्ली में हुई जनसुनवाई में यौन हिंसा व बर्बर हिंसा के शिकार दलित महिलाओं की कहानियों का साझा किया। और सवाल उठाया कि यह कैसा नया भारत है और कैसा विकास का नया मॉडल है जिसमें दलितों की जान, उसका सम्मान कोई मायने नहीं रखता। इसके अलावा उन्होंने बुल्ली बाई-सुल्ली डील मामले में आरोपियों को ज़मानत और राना अय्यूब के मामले पर भी बात की।