पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. गुरुवार को पूरे दिन पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती रही. कुछ जगहों पर पुलिस ने किसानो को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल भी किया. आखिर किसान क्यों मोदी सरकार से नाराज़ हैं और क्या हैं उनकी मांगें? देखिये 'बोल' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा के साथ.