खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने टाइम मैग्जीन में आए तीन भारतीयों (खुर्रम परवेज़, करुणा नंदी और गौतम अडानी) के साथ-साथ बुकर इंटरनेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री की मोदी सरकार द्वारा अनदेखी के कारणों की पड़ताल की। साथ ही पत्रकार शिवेंद्र सिंह से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कारणों पर बात की। फादर स्टेन स्वामी को मरणोपरांत दिये जाने वाले मार्टिन एनलस अवार्ड की चर्चा की।