म्यांमार में 31 जनवरी को सैन्य तख़्तापलट हुआ, जिसके बाद म्यांमार में एक साल का आपातकाल लगा दिया गया है। न्यूज़क्लिक के एडिटर इन चीफ़ प्रबीर पुरकायस्थ इस वीडियो में बता रहे हैं कि म्यांमार के लिए आगे की राह कैसी होने वाली है। प्रबीर का यह भी कहना है कि जो हुआ देश के लिए ग़लत था, डंडे के बल पर शासन नहीं चलता और आगे की राह म्यांमार की जनता ही तय करेगी।