NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी बधाई
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से मध्य जून में उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से करीब 730 चिकित्सकों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि भारत ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है तथा दुनिया को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
01 Jul 2021
National Doctors' Day
Image courtesy : The Financial Express

हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन तथा पुण्यतिथि होती है और उन्हीं की याद में यह दिन मनाया जाता है। इस माहमारी में सबसे अधिक किसी ने मानव जाति को बचाने में मदद की है तो वो है चिकित्सक । हालाँकि इस दौरान सैंकड़ो चिकित्सकों ने अपनी जान भी गंवा दी।

भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से मध्य जून में उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से करीब 730 चिकित्सकों की मौत हुई है। इनमें से बिहार में सर्वाधिक 115, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 38 चिकित्सकों की मौत हुई। आईएमए के अनुसार, कोविड-19 की पहली लहर में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।

चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को देश प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी। सभी ने इनके योगदान को अतुलनीय कहा।

प्रधानमंत्री ने चिकित्सक दिवस पर दी चिकित्सकों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि भारत ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है तथा दुनिया को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को मेरी शुभकामनाएं। चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की प्रगति सराहनीय है। भारत ने दुनिया को स्वस्थ रखने में योगदान दिया है।’’

On Doctors Day, my greetings to all doctors. India's strides in the world of medicine are commendable and have contributed to making our planet healthier.

Here is what I said during #MannKiBaat a few days ago. pic.twitter.com/KWw3WTrVAA

— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021

उद्धव ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों के योगदान को सराहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सा समुदाय को बृहस्पतिवार को बधाई दी और कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान दी गई सेवाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में पिछले डेढ़ साल से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने महामारी के दौरान गैर कोविड-19 मरीजों पर भी ध्यान देने के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की और उनसे महाराष्ट्र के लोगों को स्वस्थ रखने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करते रहने का अनुरोध किया।

डॉक्टर्समुळे कोविडविरुद्धच्या लढ्याचा गोवर्धन पेलणे शक्य झाले. या कठीण काळात जनतेला मोलाचा आधार दिल्याबद्धल महाराष्ट्र सदैव कृतज्ञ राहील. राष्ट्रीय डॉक्टर दिनाच्या सर्व डॉक्टरांना शुभेच्छा!
- मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे

— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 1, 2021

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। वे एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ लड़ रहे अग्रिम मोर्चे के योद्धा हैं। कई चिकित्सकों की संक्रमण की वजह से जान चली गयी और कुछ ने अपने परिवार के सदस्यों को ही खो दिया। उन्होंने मरीजों की सेवा में कई महीने समर्पित कर दिए।’’

ठाकरे ने कहा कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और चिकित्सकों की सेवा बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वे ग्रामीण इलाकों में हो या बड़े अस्पतालों में।

कोविड-19 के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का कर्ज ताउम्र नहीं चुकाया जा सकता।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में हमारे चिकित्सकों ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका यह कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हमारे सभी चिकित्सकों को सलाम, जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया। ’’

कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका ये कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते।
#NationalDoctorsDay पर हमारे सभी डॉक्टर्स को सलाम जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया। pic.twitter.com/BS7etnb41Y

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021

गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों को दी बधाई

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है।’’

Being a doctor is a pledge to serve mankind.

On National Doctor’s Day, we salute the heroic efforts of our courageous doctors who left no stone unturned to serve humanity irrespective of the odds. Time and again, we have witnessed their selfless efforts towards society.

— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2021

ममता ने कोविड-19 के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत को किया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत का धन्यवाद किया।

ममता ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती एवं पुण्यतिथि को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ चिकित्सक दिवस के मौके पर, मैं पश्चिम बंगाल के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। मैं पूरे चिकित्सा जगत को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जो इस कठिन समय में अथक सेवा कर रहे हैं। कोविड-19 का मुकाबला करने में उनका योगदान अद्वितीय है।’’

On the occasion of #DoctorsDay, I pay my humble tribute to former CM of WB, Dr. Bidhan Chandra Roy.

Extending my heartfelt gratitude to the entire medical fraternity who are tirelessly serving in these trying times. Their contribution in combating #COVID19 is unparalleled.

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 1, 2021

पश्चिम बंगाल सरकार ने वैश्विक महामारी से लड़ने में उनके योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के अवसर पर राज्यव्यापी अवकाश घोषित किया है। वैश्विक महामारी के दौरान राज्य में सैकड़ों चिकित्सकों की संक्रमण से मौत हुई है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

National Doctors' Day
Indian Medical Association
COVID-19
Corona warriors
Health workers

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License