न्यूज़क्लिक की ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील मिहिर देसाई से भीमा कोरेगांव केस में वॉशिंगटन पोस्ट के नए खुलासे के बारे में बात की, जिसमें यह सामने आया है कि इस केस में गिरफ़्तार राजनीतिक कार्यकर्ता रोना विल्सन के लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर के जरिये आपत्तिजनक सामग्री प्लांट करवाई गई थी। यह खुलासा बहुत अहम है क्योंकि इससे यह लगभग साफ़ होता है कि भीमा कोरेगांव मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्लांट करवाये गये थे औऱ ऐसा तमाम अन्य मामलों में भी करने की प्रबल आशंका है।