भारत जैसे धार्मिक आजादी वाले देश में धर्म और धर्मांतरण को लेकर आये दिन इतना सारा विवाद और बवाल क्यों होता रहता है? यूपी और कश्मीर के कुछ छिटपुट मसलों को हाल के दिनों में बड़ा विवाद बनाने की भरपूर कोशिश की गई. संयोगवश, यूपी और कश्मीर सहित ऐसे कुछ राज्यों में जल्दी ही चुनाव भी होने वाले हैं. कई राज्यों में धर्मांतरण पर नये-नये कानून भी बने हैं. इन क़ानूनों के कड़े प्रावधानों के तहत गिरफ्तारियां भी होती रहती हैं. धर्मांतरण के पूरे प्रकरण पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh की यह सूचनात्मक और विवेचनात्मक टिप्पणी सुनिये.