NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या OIL ने असम में हायड्रोकॉर्बन प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय अनुमतियां हासिल करने के लिए जानकारियां छुपाईं?
ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक प्रवक्ता का कहना है कि सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए केंद्र सरकार को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। साथ में उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए गए हैं।
अयस्कांत दास
01 Oct 2020
OIL

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 'ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)' पर तेल शोधन और विस्तार प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय अनुमति हासिल करने के क्रम में जानकारी छुपाने का आरोप लगा है। यह प्रोजेक्ट असम के तिनसुकिया के वर्षा वनों में स्थित है। ऊपर से जब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय संबंधित अनुमतियां OIL को दे रहा था, तब मंत्रालय ने जैव विविधता प्रभाव आंकलन करवाए जाने की अनिवार्यता को भी नजरंदाज़ किया। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को जनसुनवाई से बचने की सहूलियत भी दी।

यह प्रोजेक्ट असम के मेछाकी ब्लॉक में स्थित है। इसके तहत मेछाकी, मेछाकी एक्सटेंशन, बाघजन और तिनसुकिया एक्सटेंशन में तेल-गैस विकास शोधन और उत्पादन शामिल है। पर्यावरणीय अनुमतियां 9 अप्रैल 2020 को दी गई थीं। यह दूसरी बार है, जब किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर हुई जनसुनवाईयों के नतीज़ों के आधार पर OIL को असम में तेल शोधन के लिए जरूरी अनुमतियां दी गई हैं।

17 सितंबर को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की पूर्वी शाखा ने इन आरोपों के जवाब में पर्यावरण मंत्रालय से जवाब मांगा है।

पर्यावरणीय वकील रित्विक दत्ता कहते हैं, "मेछाकी प्रोजेक्ट पर्यावरणीय तौर पर संवेदनशील और संकटग्रस्त इलाके में प्रस्तावित है। मेछाकी ब्लॉक, डिबरू साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान और मागुरी-मोटापंग आर्द्रभूमि के बेहद पास स्थित है। यह ब्लॉक देहिंग पतकई ऐलिफेंट रिज़र्व में पड़ता है। यह इलाका बेहद कम संख्या में बचे सफेद पंखों वाले वुड डक (बतख का एक प्रकार) का निवास स्थल है। मेछाकी ब्लॉक में कुछ आरक्षित वन भी हैं, जो व्यापक स्तर की जैव विविधता को सहारा देते हैं। जब प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय अनुमति ली जा रही थी, तो इन तथ्यों को छुपाया गया था।"

पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन (एनवॉयरनमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट- EIA) प्रक्रिया के फॉर्म-1, जिसे केंद्र सरकार के पास फरवरी, 2017 में जमा किया गया था, उसमें प्रोजेक्ट को लगाने वाले OIL ने पर्यावरणीय संवेदनशीलता से संबंधित सभी खानों में 'ना' भरने का विकल्प चुना। उन खानों में दूसरी चीजों के साथ-साथ यह सवाल पूछे गए थे कि क्या संबंधित इलाका आर्द्रभूमि और जंगलों के लिए पर्यावरणीय तौर पर संवेदनशील है? क्या प्रोजेक्ट का इलाका संरक्षित और संवेदनशील-संकटग्रस पेड़-पौधों और जंतुओं की प्रजातियों का निवास स्थल है? क्या इलाके में वनसंपदा समेत दुर्लभ संसाधन पाए जाते हैं?

इसके अलावा, OIL ने इस सवाल पर भी ना में जवाब दिया कि क्या प्रस्तावित प्रोजेक्ट किसी मौजूदा प्रोजेक्ट के पास में स्थित है? यह जानकारी इस तथ्य के बावजूद छुपाई गई कि मेछाई प्रोजेक्ट, एक मौजूदा प्रोजेक्ट का विस्तार है, जिसके तहत OIL ने 16 नए तेल के कुएं के साथ पाइपलाइन और उत्पादन उपकरण लगाने का प्रस्ताव दिया है। फलस्वरूप, इस प्रोजेक्ट के लिए कोई भी पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन अध्ययन नहीं किया गया।

जानकारी छुपाने के एवज में, पर्यावरण प्रभाव आंकलन (EIA) संसूचना, 2006 के हिसाब से पर्यावरणीय अनुमतियां को रद्द हो जाना चाहिए। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़, "किसी आवेदन की 'जांच या विश्लेषण या मूल्यांकन या उस पर फ़ैसला' लेने के लिए, जानबूझकर, 'छुपाई गई जानकारी या गलत या बहकाने वाली जानकारी' या आंकड़े देने से संबंधित आवदेन रद्द हो जाएगा। साथ में पहले से दी गई पर्यावरणीय अनुमतियां भी खारिज हो जाएंगी।"

जिस क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट को प्रस्तावित किया गया है, वहां बड़़ी विविधता वाले वन्यजीव रहते हैं। इनमें तेंदुआ, हुलक लंगूर, रीसस मैकेकी बंदर, पिग-टेल्ड बंदर, धीमा लोरेस (बंदर की ही एक प्रजाति), मलयन बड़ी गिलहरी, बार्किंग डियर और पानी में रहने वाली जंगली भैंसे रहती हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने असम के वर्षावनों में स्थित बाघजन तेल कुएं में लगी आग के बाद एक विशेषज्ञ समिति बनाई, जिसने क्षेत्र में इन प्रजातियों की मौजूदगी की पु्ष्टि की है।

खैर OIL ने कभी जैव विविधता कानून, 2002 के तहत जरूरी जैवविविधता पर प्रभाव आंकलन अध्ययन नहीं किया। जैव विविधता का विश्लेषण ना करने से सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का भी उल्लंघन हुआ है। सितंबर, 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए डिबरू साईखोवा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास हायड्रोकॉर्बन की खोज के लिए खुदाने करने की स्थिति में, राज्य जैव विविधता बोर्ड से जैव प्रभाव विश्लेषण करवाए जाने को अनिवार्य कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश ''टीएन गोडावर्मन थिरुमुलपद बनाम् भारत संघ" (I.A. 3934 in W.P (C) 202, 1995 मामले में दिया था।

ऊपर से केंद्र सरकार की "पर्यावरण मूल्यांकन समिति (EAC)" ने मेछाई प्रोजेक्ट के लिए अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करते हुए प्रोजेक्ट को जनसुनवाई की अनिवार्यता से भी बचा दिया। यह सहूलियत 2017 के मार्च महीने के आखिर में हुई EAC की बैठक में दी गई थी। OIL ने EAC को बताया था कि 26 दिसंबर, 2016 को एक जनसुनवाई पहले ही हो चुकी है, जो इसी तरह के एक प्रस्ताव पर प्रोजेक्ट एरिया में हुई थी। इसके बाद EAC ने EIA नोटिफिकेशन, 2006 के पैरा (ii) में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जनसुनवाई की अनिवार्यता को इस प्रोजेक्ट के लिए हटा दिया। लेकिन असल में 26 दिसंबर, 2016 को जो जनसुनवाई हुई थी, वह OIL के एक दूसरे प्रोजेक्ट- खागरिजन तेल और गैस फील्ड के लिए हुई थी।

OIL के एक दूसरे प्रोजेक्ट, जिसमें तिनसुकिया जिले में सात नए हायड्रोकॉर्बन खोज कुएं खोले जाने थे, उसके लिए 11 मई को पर्यावरणीय अनुमतियां दी गईं। इसके लिए भी जनसुनवाई की अनिवार्यता को हटा दिया गया था। OIL को 6 साल पुराने एक दूसरे प्रोजेक्ट की जनसुनवाई की जानकारी को ताजा प्रोजेक्ट में लगाने की अनुमति दी गई थी।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की कांची कोहली के मुताबिक़, "पर्यावरणीय सहमतियां, सरकार और प्रोजेक्ट को प्रस्तावित करने वाले पक्ष के बीच द्विपक्षीय मामला नहीं होता। इन फ़ैसलों के नतीज़े स्थानीय सामाजिक-पर्यावरणीय पृष्ठभूमि से जुड़े होने चाहिए, जिन्हें अच्छे विज्ञान से प्रेरित होना चाहिए और जिनके लिए जनता के सामने जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए। जनसुनवाई इन सब चीजों को निश्चित करती है।"

जब हमने OIL में संपर्क किया, तो वहां के एक प्रवक्ता ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय को इस प्रोजेक्ट की जानकारी देने के क्रम में सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।

OIL के प्रवक्ता त्रिदिव हजारिका ने न्यूज़क्लिक से कहा, "केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी पर्यावरणीय सहमतियां मिलना ही यह दिखाता है कि हमने अपने पास मौजूद सभी जानकारियां उनको उपलब्ध करवाई थीं। अगर उनमें कोई कमी होती, तो पर्यावरण मंत्रालय ने अनुमति ही नहीं दी होतीं। कोई पर्यावरण अनुमति रातों-रात नहीं मिल जाती, एक निश्चित अवधि में कई तरह की बातचीत होती है। पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से कुछ सवाल पूछे गए थे और हमने सभी सवालों के जवाब दिए थे।"

न्यूज़क्लिक की तरफ से पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों को एक प्रश्नावली ई-मेल कर दी गई है। प्रश्नावली पर्यावरण मंत्रालय के सचिव रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को भी भेजी गई है, जिसमें यह सवाल भी पूछा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हिसाब से जैव विविधता प्रभाव आंकलन ना किए जाने के बावजूद, किस आधार पर OIL को पर्यावरणीय अनुमतियां दी गई थीं। अभी सवालों के जवाब आना बाकी है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Did OIL Conceal Facts to Obtain Environmental Clearance for Hydrocarbon Expansion Project in Assam?

Oil India Limited
OIL Expansion in Assam Rainforest
Maguri Motapung Lake
Illegal Environmental Clearance
Ministry of Environment Forests and Climate Change
Modi government
Hydrocarbon project
Assam

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

ज्ञानवापी विवाद, मोदी सरकार के 8 साल और कांग्रेस का दामन छोड़ते नेता


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License