दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया। 26 नवंबर 2020 को शुरू हुआ यह आंदोलन आज अहम मोड़ पर है। पहली जीत के तौर पर यह आंदोलन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस करा चुका है और अब दूसरी बड़ी मांग एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई के लिए डट गया है। आज संघर्ष के एक साल पूरा होने पर दिल्ली के तीनों बॉर्डर्स टिकरी, सिंघु और ग़ाज़ीपुर पर जश्न का माहौल रहा, लेकिन साथ ही आने वाली चुनौतियों से मुकाबले का संकल्प भी दिखा। किसानों के इन तीनों मोर्चों से न्यूज़क्लिक की ख़ास रिपोर्ट