सुप्रीम कोर्ट की एक ऑक्सीजन ऑडिट समिति को नाम लेकर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया है और आरोप लगाया है के केजरीवाल ने दिल्ली की ज़रूरतों से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की। अभिसार शर्मा सवाल उठा रहे हैं के क्या भाजपा अपनी नाकामियों से बचने का रास्ता ढूंढ रही है ? आज देश मे आपातकाल को 46 साल हो चुके हैं और इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और UP के सीएम आदित्यनाथ ने भी बयान दिया। अभिसार का कहना है के इससे बड़ी विडंबना कुछ नहीं हो सकती।