आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे देश से रूबरू हुए। उनके भाषण का हर बार की तरह लोगों को इंतज़ार था। आज बोल में अभिसार शर्मा बता रहे हैं के किस तरह सुप्रीम कोर्ट का मोदी सरकार की टीका नीति को मनमाना आउट बेतुका बताने का असर आज मोदी के भाषण पर दिखाई दिया। मोदी का भाषण राजनीतिक ही रहा जहां वो राज्य सरकारों पे अप्रत्यक्ष तौर पर दोष देते दिखाई दिए और खुद कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली