देविंदर सिंह नाम के डीएसपी करीब डेढ़ साल पहले दो आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया था । देविंदर इन दोनों के साथ दिल्ली जा रहा था। मोदी सरकार के प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने आदेश जारी किया है के देविंदर सिंह के खिलाफ जांच की कोई ज़रूरत नहीं है। आज न्यूज़ चक्र में अभिसार शर्मा सवाल उठा रहे हैं के आखिर मोदी सरकार में आतंकियों का साथ देने वाली वर्दीधारी को कौन बचा रहा है ?