शांति विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी अपने हाथ में तख्तियां लिए हैं जिस पर लिखा है "और कोई न मरे"। (फोटो: सेमाना)
नेशनल यूनिट्री एग्रीकल्चरल फेडरेशन ने 18 फरवरी को पुष्टि किया था कि रविवार को हुई हत्या के शिकार किसान नेता थे। मारे गए सामाजिक नेताओं की संख्या 46 हो गई है। टेलीसुर के अनुसार इस साल रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया ( एफएआरसी) के 10 सदस्य मारे गए हैं।
नेशनल यूनिट्री एग्रीकल्चरल फेडरेशन के एक प्रतिनिधि देविन हुर्ताडो ने पुष्टि की कि इस संगठन ने रविवार को दो हत्या किए गए दो लोगों की पहचान सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार अधिवक्ता के रुप में की है। ये अलबेइरो और लुइस ह्यूगो सिल्वा मोस्क्वेरा दोनों भाई हैं। इन दोनों पर कौका के दक्षिणी प्रांत के एक सामुदायिक क्लिनिक में कथित तौर पर हथियारबंद छह लोगों द्वारा हमला किया गया था जब वे स्थानीय लोगों से मिलने जा रहे थे।
इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौत सामुदायिक क्लिनिक में हो गई और दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। इस हमले में एक गार्ड भी घायल हो गया।
टेलीसुर के अनुसार हुर्ताडो ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि "न केवल एक परिवार शोक में है बल्कि संपूर्ण समुदाय ही उनकी मौत पर गमगीन है जिन्होंने अपने क्षेत्र के संरक्षण और कल्याण में सक्रिय रूप से भाग लिया है।"
एसोसिएशन ऑफ इंडीजीनस म्युनिसिपैलिटीज जिसने इस हमले और हत्या को सबसे पहले उजागर किया था उसने इस क्षेत्र में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता जताई है। उसने कहा है कि ये घटना एक अन्य प्रमुख स्थानीय नेता की हत्या के एक दिन के भीतर हुआ है।
इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस स्टडीज (आईएनडीईपीएजेड) के अनुसार, जब से कोलम्बियाई सरकार और एफएआरसी ने नवंबर 2016 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं तब से 630 सामाजिक कार्यकर्ता और नेता राजनीतिक हिंसा की विभिन्न घटनाओं में मारे गए हैं।