आज हम डॉ. सत्यजीत के साथ कोविड -19 के टीके का उत्पादन के बारे में बात करेंगे, टीके के निर्यात को ले के दुनिया के अलग- अलग देशों और उनके कंपनियों की नीतियों को भी समझेंगे और इन टीकों से जो बड़ा मुनाफ़ा कमाया उन आंकड़ों को भी समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही साथ हम क्यूबा (जिसपे अमेरिका और अन्य देशों का कड़ा प्रतिबंध है ) के स्वास्थ्य ढांचे को भी समझने की कोशिश की वो कैसे कोविड- 19 जैसे महामारी से जूझ पाए।