#HaftekiBaat के नये एपिसोड में कोरोना टीकाकरण की सरकारी नीति पर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत गंभीर सवाल उठाये हैं। कुछ नये तथ्यों के उद्घाटन की रोशनी में यह बड़ा सवाल भी उठ रहा है कि हमारी सरकार टीका नीति में इतना सारा भेदभाव और विभाजन क्यों कर रही है? वह दुनिया के ज्यादातर देशों की तरह टीकाकरण को पूरी तरह फ़्री क्यों नहीं करती? सरकारी हो या निजी अस्पताल, हर जगह सरकारी बजट से फ़्री-टीकाकरण। टीके की उपलब्धता पर शहर-गांव में भेदभाव क्यों? साथ में हफ्ते की कुछ अन्य खबरों पर भी रोशनी डाल रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh.