NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
बैंक हड़ताल: कर्मचारियों ने कहा "शौक़ नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल ज़रूरी है"
“हम दो दिन का वेतन कटवाकर यहां हड़ताल में शामिल हुए हैं। ये संघर्ष बैंक कर्मचारी से अधिक देश की आम गरीब जनता के लिए है। क्योंकि ये निजीकरण उन्हें बैकिंग सिस्टम से बाहर करने का प्रयास है।”
मुकुंद झा
16 Mar 2021
बैंक हड़ताल: कर्मचारियों ने कहा "शौक़ नहीं है लेकिन ये हड़ताल ज़रूरी है"

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में देशभर में सरकारी बैंकों के लाखों कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहे। यूनियन नेताओं ने दो दिन की इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने का दावा किया है।

इस हड़ताल के दूसरे दिन देश की राजधानी और देश की संसद से कुछ सौ मीटर की दूरी जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में हड़ताली कर्मचारियों ने पहुंचकर अपना विरोध जताया।

हड़ताली कर्मचारी मोदी सरकार के खिलाफ़, वित्त मंत्री और निजीकरण के विरोध में नारे लगा रहे थे। वे बार बार कह रहे थे कि हमें हड़ताल पर जानें का शौक़ नहीं है। हम दो दिन का वेतन कटवाकर यहां हड़ताल में शामिल हुए हैं। ये संघर्ष बैंक कर्मचारी से अधिक देश की आम गरीब जनता के लिए है। क्योंकि ये निजीकरण उन्हें बैकिंग सिस्टम से बाहर करने का प्रयास है। इसलिए ये शौक़ नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल ज़रूरी है!

कई कर्मचारियों ने कहा यह सांकेतिक हड़ताल थी लेकिन अगर सरकार नहीं मानती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

नौ यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया था। ये नौ बैंक यूनियनें हैं- एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने पेश आम बजट में सरकार की विनिवेश योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।

यूको बैंक की युवा कर्मचारी पूजा जो अपने कई अन्य साथी कर्मचारियों के साथ यहां पहुंची थीं। वे और उनके साथ आए बाकी सभी ने लगभग एक बात कही कि जब भी सरकार को अपनी कोई योजाना लागू करनी होती है तब सरकारी बैंकों की याद आती है। लेकिन अब जब यह बैंक रहेंगे ही नहीं तो गरीबों तक यह लाभ कौन देगा? 

पूजा  ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा “हम दिन रात एक कर आम जनता तक मदद पहुंचने का काम करते हैं। कोरोना महामारी में जब पूरा देश बंद था उसमें डॉक्टर और पुलिस के साथ केवल बैंक खुले थे। क्योंकि हम जनता के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है।”

निजीकरण को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा "वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊं, वो बेच रहे अरमानों को अब कैसे चुप रह जाऊं।"

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी कुंज बिहारी ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा की हम यह हड़ताल देश की आमजनता के लिए लिए कर रहे हैं। हम किसान नौजवान और छात्रों के लिए कर रहे है क्योंकि देश के सुदूर इलाकों में सरकारी बैंकों की ही शाखाएँ है निजी बैंकों की नही हैं। ऐसे में सरकार  इन्हें बंद कर देगी तो बैंक उनकी पहुंच से दूर हो जाएगा।

अशोक कुमार जो कैनरा बैंक के कर्मचारी हैं और वो तीन साल पहले ही बैंक में प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर आएं हैं। उन्हें भी सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण के बाद से डर लग रहा है। वो कहते हैं कि सरकार के इस कदम से सबसे अधिक अगर कोई प्रभावित होगा तो वो युवा ही है। अब सोचिए मेरी तरह कितने ही लोगों ने सालों साल मेहनत करके सरकारी नौकरी ली है और सरकार अब एक झटके में हमें निजी हाथों में सौंप देगी। तो फिर जिस नौकरी की सुरक्षा के लिए हम यहां आए थे वो कहां रह जायेगी।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएश्न (एआईबीईए) ने बयान में कहा कि अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के साथ 4, 9 और 10 मार्च को हुई सुलह-सफाई बैठक में हमने कहा था कि यदि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, तो हम हड़ताल के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। लेकिन सरकार ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की।

बयान में कहा गया है कि सोमवार को शुरू हुई हड़ताल सफल रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया था कि वे लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम मसलन इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओसी) के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि सरकार की नीतियों का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसका परिणाम राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के नतीजों में भी दिखेगा।

उन्होंने कहा कि कुछ शीर्ष स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर बैंकों के सभी कर्मचारी इस दो दिन की हड़ताल में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों ने देशभर में जहां अनुमति मिली वहां रैलियां निकाली। इसके अलावा वे धरने पर बैठे। दत्ता ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी बातों को नहीं सुना, तो हम और बड़ा कदम भी उठा सकते हैं। यह कदम किसान आंदोलन की तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल का हो सकता है।

दत्ता ने कहा कि हम अपनी शाखाओं के जरिये करोड़ों लोगों से जुड़े हैं। हम लोगों को सरकार की गलत नीतियों से अवगत करा रहे हैं कि कैसे वे इनसे प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग के जरिये बैंक यूनियनों ने वित्त मंत्री से कहा है कि वह संसद में सरकारी बैंकों के निजीकरण के बारे में अपने बयान को वापस लें।

एक बैंक अधिकारी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्केल के 100 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें सहायक प्रबंधक, प्रबंधक या वरिष्ठ प्रबंधक कहते हैं। इस स्तर के 100 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। 80 से 90 प्रतिशत बैंक शाखाओं के प्रमुख यही अधिकारी हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि मुख्य प्रबंधक या सहायक महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों की अगुवाई वाली बड़ी शाखाओं की संख्या 20 प्रतिशत है। यदि ये वरिष्ठ अधिकारी इस हड़ताल में शामिल नहीं भी हैं, तो भी वे अकेले शाखा का संचालन नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दे कि सरकार पहले ही आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर चुकी है। 2019 में आईडीबीआई की बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेची गई थी। पिछले चार साल के दौरान सरकार ने 14 सार्वजनिक बैंकों का किसी अन्य सरकारी बैंक के साथ विलय किया है।

बैंक कर्मचारियों के इस आंदोलन के साथ एकजुटता ज़ाहिर करते हुए 15 मार्च को देशभर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन किए। 15 मार्च को मज़दूरों और किसानों ने निजीकरण विरोध दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने मज़दूर विरोधी लेबर कोड, कृषि के निगमीकरण, बिजली विधेयक 2020, सार्वजनिक क्षेत्र, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, बिजली, ट्रांसपोर्ट, रेलवे के निजीकरण आदि के खिलाफ देशभर में  प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। मज़दूर संगठन सीटू ने केंद्र सरकार को चेताया है कि मजदूर विरोधी लेबर कोड, काले कृषि कानूनों, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व बिजली विधेयक 2020 के खिलाफ आंदोलन तेज होगा। 

ऑल इण्डिया बैंक ऑफ़िसर यूनियन के सचिव संजय कुमार ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि आज देश की जनता समझ चुकी है कि ये सरकार सबकुछ बेचने पर तुली है। अब इसकी नज़र बैंको में आम जनता के जमा 1 लाख 45 करोड़ रुपये पर टिकी हुई है। ये इसे अपने दो उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है। लेकिन यह नहीं जानती कि इससे पहले भी कितनी सरकार आई और गईं, बैंक यूनियनों ने उनके भी घुटने टिकाए थे अब इन्हें भी हमारी मांग माननी होगी वरना हमारा आंदोलन और तेज़ होगा। 

bank strike
Bank Privatisation
UFBU
Public Sector banks
Modi government
Nirmala Sitharaman
AIBEA
AIBOC
NCBE
AIBOA
BEFI
INBOC
NOBW
NOBO

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ट्रेड यूनियनों की 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल, पंजाब, यूपी, बिहार-झारखंड में प्रचार-प्रसार 

आंगनवाड़ी की महिलाएं बार-बार सड़कों पर उतरने को क्यों हैं मजबूर?

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

रेलवे भर्ती मामला: बर्बर पुलिसया हमलों के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर कसा शिकंजा

रेलवे भर्ती मामला: बिहार से लेकर यूपी तक छात्र युवाओं का गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिखाई बर्बरता

किसानों को आंदोलन और राजनीति दोनों को साधना होगा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License