पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। देखिए प्रमुख लोगों को कहां से मिला है टिकट
Image courtesy : The Indian Express
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है, जिसके बाद अब चुनावी सरगर्मियां और तेज़ हो गई हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी जिस तरह से प्रदेश में अपनी पैठ जमा रही है ऐसे में कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों को सोच-समझ कर उतारना बेहद ज़रूरी हो गया है।
पंजाब कांग्रेस की पहली लिस्ट में 86 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब विधानसभा सीट जीतने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट दिया गया है इसके अलावा गायक सिद्धू मुसेवाला को मानसा से उम्मीदवार बनाया गया है।



इन 4 विधायकों के टिकट कटे
- मोगा सीट से विधायक हरजोत कमल की जगह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दी गई है।
- मलोट से मौजूदा विधायक और पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी की जगह रूपिंदर कौर रूबी को टिकट दी गई है। रूबी इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधायक थीं, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं।
- श्री हरगोबिंदपुर से बलविंदर लाडी की टिकट काट दी गई। लाडी की जगह मनदीप सिंह रंगड़ नंगल को टिकट दी गई है। लाडी कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 6 दिन बाद ही कांग्रेस में लौट आए थे।
- बल्लुआना से विधायक नाथूराम की टिकट काट दी गई है। उनकी जगह राजिंदर कौर को टिकट दी गई है।