किसान नेता राकेश टिकैत पर राजस्थान में हमले की ख़बर है। आज वे राजस्थान के अलवर ज़िले के हरसोली में किसान पंचायत में भाग लेने गए थे। इसी दौरान अलवर ज़िले में बानसूर रोड पर ततारपुर चौराहा पर उनकी कार पर हमला किया गया। आरोप है कि इस दौरान उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई गई। इस हमले के लिए उन्होंने भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है।
राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक और ट्विटल हैंडल से खुद इसकी जानकारी दी और एक वीडियो भी शेयर किया।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें”
बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने हाथपाई की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कमज़ोर नहीं होगा। उन्होंने कहा जब तक तीनों क़ानून वापस नहीं होते और एमएसपी पर क़ानून नहीं बनेगा आंदोलन जारी रहेगा और तेज़ भी होगा। टिकैत ने दोहराया कि किसान संसद पर अपनी फसल बेचगा। उन्होंने संभावना जताई कि आंदोलन अभी सात-आठ महीने और इसी तरह चलेगा, तब जाकर शायद कोई समझौता होगा।